तमिलनाडु: सरकार के खिलाफ कार्टून बनाना पड़ा महंगा, विवादित कार्टून को लेकर कार्टूनिस्ट गिरफ़्तार

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी का एक कथित विवादित कार्टून बनाने वाले एक स्वतंत्र कार्टूनिस्ट को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, गिरफ्तारी का विरोध करते हुए चेन्नई प्रेस क्लब ने सोमवार को चेन्नई में एक प्रदर्शन का आह्वान किया है. हालांकि, सोमवार को अदालत ने उन्हें जमानत दे दी.

दरअसल, उसने सूदखोरी को लेकर एक परिवार के हाल में खुदकुशी कर लेने के मामले में मुख्यमंत्री का कथित रूप से विवादित कार्टून बनाया था. पुलिस ने बताया कि तिरुनेलवेली की एक पुलिस टीम ने चेन्नई से काटूर्निस्ट जी बाला उर्फ बालकृष्णन (36) को गिरफ्तार कर लिया.

उन्होंने बताया कि तिरुनेलवेली के जिलाधिकारी संदीप नंदूरी की शिकायत पर बाला को गिरफ्तार किया गया. कार्टून में शहर के पुलिस प्रमुख और कलेक्टर का चित्रण भी किया गया था. एक साहूकार के कथित रूप से के परेशान करने के कारण एक व्यक्ति ने पत्नी और दो बच्चों के साथ तिरुनेलवेली कलेक्ट्रेट परिसर में आत्मदाह कर कर लिया था. इसके बाद 26 अक्टूबर को कार्टून वेबसाइट पर अपलोड किया गया था.

इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के मुताबिक़, कार्टून में एक जलते हुए बच्चे के चारों तरफ मुख्यमंत्री, पुलिस कमिश्नर और कलेक्टर नग्न खड़े हैं और नोटों से अपने निजी अंग को ढंका हुआ है. एफआईआर में इस चित्रण को अपमानजनक बताते हुए यह भी कहा गया है कि इससे मुख्यमंत्री के ख़िलाफ़ नफ़रत पैदा करने की कोशिश की जा रही है. इस कार्टून को 24 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर डाला गया था जो डालते ही वायरल हो गया, लगभग 38 हज़ार लोगों ने इसे शेयर किया.
बाला को भारतीय दंड संहिता की सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 और 501 के तहत दर्ज मामले में गिरफ़्तार किया गया है.
against of tamilnadu cm a cartoonist made cartoon then he is arrested
बाला को लगभग 65 हज़ार लोग फ़ेसबुक पर फॉलो करते हैं. बाला की गिरफ़्तारी पर उनके प्रशंसकों ने विरोध और नाराज़गी जताई है. इससे पहले, पांच दिन पहले एक 18 वर्षीय इंजीयरिंग के छात्र को श्रीविल्लीपुथर से ज़िला सेक्रेटरी की शिकायत पर गिरफ़्तार कर लिया गया था, क्योंकि उसने फ़ेसबुक पर एक बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपमानजनक शब्द लिखे थे.

बहरहाल, तमिलनाडु के स्वतंत्र कार्टूनिस्ट जी. बाला (बालाकृष्णन) को तिरुनेलवेली की अदालत ने सोमवार को जमानत दे दी है. एएनआई के मुताबिक़ बाला ने कहा, ‘मैंने किसी की हत्या नहीं की है. मैं सरकार की अक्षमता को कार्टून के माध्यम से दिखता रहूंगा, मैं रुकने वाला नहीं हूं.’