इंदौर में ओला ड्राइवर ने चलती कार में की बदसलूकी

ड्राइवर कैब दौड़ाता रहा, पौन किमी तक गेट खोलकर मदद मांगती रही महिला

इंदौर – इंदौर घूमने आए महाराष्ट्र के व्यापारी परिवार के साथ ओला ड्राइवर ने चलती कार में ऐसी बदसलूकी कर दी कि उनकी 13 साल की बच्ची डिप्रेशन में आ गई। महाराष्ट्र के वासिम में रहने वाले व्यापारी राहुल सोमानी ने इंदौर पुलिस कमिश्नर के एक्स अकाउंट पर शिकायत की है। मामला शुक्रवार रात कनाड़िया बायपास का है। बकौल राहुल- मैं, मेरी पत्नी और 13 साल की बेटी रात को बायपास स्थित एक मॉल में गए। वहां से होटल जाने के लिए ओला बुक की। मैंने कैब ड्राइवर प्रदीप प्रजापति से एसी चलाने का कहा तो वो वह बोला एसी खराब है।
इस पर मैंने कहा यहीं रोक दो, हम ऑटो से चले जाएंगे। उसने मुझे गालियां देते हुए धमकाया कि बैठे रहो। फिर तेजी से कार दौड़ाने लगा। मेरी पत्नी पौन किमी तक चलती कार का दरवाजा खोलकर मदद मांगती रही। लेकिन ड्राइवर ने कार नहीं रोकी। इस दौरान एक बाइक सवार हमारी कार के गेट से टकरा गया। हालांकि उसे चोट नहीं लगी।
जब बाइक टकराई तो ड्राइवर ने कार की स्थिति देखने के लिए अंधेरे में ले जाकर कार रोक दी। तब तक उसके साथी भी आ गए और अभद्रता करने लगे। आखिर मैंने परिवार के साथ होने के कारण ड्राइवर को पूरे पैसे दिए और रवाना कर दिया। इस घटनाक्रम को देखकर कार सवार दो महिलाएं भी रुक गई थीं। उन्होंने हमें अपनी कार से होटल छोड़ा।