शादी नहीं होने से चुनाव का बहिष्कार

पूरे गांव में 13 लोगों ने ही वोट डाला, बिन ब्याहे युवाओं ने साझा किया दर्द

जबलपुर – मध्यप्रदेश में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग हुई। मप्र के भी 6 जिलों में मतदान हुआ। इनमें एक लोकसभा सीट थी जबलपुर। पूरे क्षेत्र में तो लोग मतदान कर रहे थे, लेकिन पनागर विधानसभा के धरहर गांव में वोट डालने के लिए प्रशासन की टीम ग्रामीणों से मानमुहार कर रही थी। वजह वोटिंग का बहिष्कार। 815 मतदाता वाले इस गांव में मात्र 13 लोगों ने वोटिंग की, इनमें भी गांव के सरपंच, सचिव और सरकारी कर्मचारी शामिल थे। यानी किसी आम ग्रामीण ने वोट नहीं डाला।
आखिर ग्रामीण वोटिंग से दूर क्यों रहे, इसे समझने के लिए दैनिक भास्कर की टीम गांव पहुंची तो कारण चौंकाने वाला निकला। ग्रामीणों ने बताया कि सालों से हम अच्छी सड़क के लिए तरस रहे हैं, लेकिन आज तक किसी ने हमारी सुध नहीं ली। हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में भी आश्वासन मिला, पर कुछ नहीं हुआ। सड़क नहीं होने की वजह से हमारे बच्चों की शादी तक नहीं हो पा रही है। रिश्ते सिर्फ इसलिए नहीं हो रहे हैं कि गांव तक अच्छा पहुंच मार्ग नहीं है।
दैनिक भास्कर की टीम जबलपुर से 30 किलोमीटर दूर धरहर गांव पहुंची। जब ग्रामीणों से चुनाव बहिष्कार करने का कारण पूछा तो उनका दर्द झलक पड़ा। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में भी अपनी मांग रखी थी, लेकिन चुनाव हुए, सरकार बनी पर हमारी हालत जस की तस रही। चुनाव के एक दिन पहले पूरे गांव ने बात की और सुविधाएं नहीं होने पर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया। 19 तारीख को चुनाव को लेकर गांव में ही पोलिंग बूथ बनाया गया था, लेकिन कोई भी ग्रामीण चुनाव में रुचि नहीं लेते हुए अपने काम में व्यस्त रहा।