दिल्ली में 11 साल की बच्‍ची ने प्रदूषण से परेशान होकर पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी और कहा

प्रदुषण की मर झेल रहे दिल्ली के लोगो ने चिंता जताई ही है बल्कि वहा के बच्चे भी बहुत चिंतित है. उनके अपने स्कूल, अपनी पढाई की बहुत चिंता है. दरहसल दिल्ली में धुंध और प्रदुषण की वजह से दिल्ली की सरकार ने 12 नवम्बर तक सभी स्कूल्स को बंद रखने का निर्देश दिया है.

दिल्ली के श्रीराम स्‍कूल में पढ़ने वाली 11 साल की विद्या ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर कहा है कि उसे चिंता है कि प्रदूषण के चलते कहीं उसके स्‍कूल का टूर और स्‍पोर्ट्स डे कैंसल न हो जाए.
a 11 year girl of shreeram school delhi wrote a latter to pm modi about pollution
दिल्‍ली में प्रदूषण के बिगड़ते हालात को लेकर दिल्‍ली हाईकोर्ट और एनजीटी चिंता जाहिर कर चुके हैं. दिल्‍ली सरकार प्रदूषण को कम करने के लिए ऑड-ईवन शुरू कर रही है और बच्‍चों पर इसका कम प्रभाव हो इसके लिए सभी स्‍कूलों को 12 नवंबर तक बंद कर दिया गया है. वहीं दिल्ली के श्रीराम स्कूल में पढ़ने वाली ग्यारह साल की एक बच्ची ने प्रदूषण से बिगड़ते हालात को लेकर प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी है.

श्रीराम स्‍कूल में पढ़ने वाली 11 साल की विद्या ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर कहा है कि उसे चिंता है कि प्रदूषण के चलते कहीं उसके स्‍कूल का टूर और स्‍पोर्ट्स डे कैंसल न हो जाए. उसने कहा है कि वह घर से बाहर खेलने नहीं जा सकती है और उसे एक उचित बचपन नहीं मिल पा रहा है.

विद्या ने पीएम मोदी से कहा है कि वह उन्‍हें इस प्रदूषण संकट से बचाए जो दिल्‍ली में गहराता जा रहा है. उसने कहा कि घर में बैठना और ऑन लाइन काम करने से अच्‍छा है कि वह स्‍कूल जाए और पढ़ाई करें.
11 साल की बच्‍ची ने चिट्ठी में कहा है कि लोगों को अपने इंजनों को बंद कर देना चाहिए. हमें और ईक्रो फ्रेंडली होना चाहिए. विद्या ने कहा हम मास्‍क खरीद सकते हैं लेकिन पर उनका क्‍या जो सड़कों पर रहते हैं? क्‍योंकि उनके पास ये सुविधाएं नहीं है.