गुजरात चुनाव: आज हो सकता है कांग्रेस की तरफ से 89 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान

गुजरात चुनाव धीरे धीरे नजदीक आते जा रहे है और पार्टिया अपने अपने उम्मीदवारों के नाम अब बताने जा रही है अब तक बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित नहीं किये है. चुनाव की इस गहमा गहमी में सारी विपक्षी पार्टीया बीजेपी के खिलाफ अपना मोर्चा खोलने को तैयार है. कांग्रेस भी अब जल्द अपने अपने उम्मीदवारों की घोषणा करने वाली है.

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है. अब उम्मीदवारों के नाम का एलान बाकी है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में 10 जनपथ पर शुक्रवार को कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक होगी.
gujarat elections: congress is about to declared his candidate for election
इलेक्‍शन कमेटी की बैठक में मनमोहन सिंह, अहमद पटेल समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा होगी. सूत्रों के मुताबिक़ 15-16 नवंबर तक कांग्रेस पहले दौर के लिए 89 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है.
इससे पहले गुरुवार को गुजरात के प्रभारी अशोक गहलोत के घर कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक 7 घंटों से भी ज्‍यादा समय तक चली, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी भी मौजूद थे.

लगता है इस गुजरात चुनाव में बीजेपी अकेली चुनाव लड़ने वाली है क्योकि शिवसेना ने भी कहा कि वह गुजरात में भाजपा सहित किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी. उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना ने 2012 के गुजरात विधानसभा चुनाव में करीब 40 सीटों पर चुनाव लड़ा था लेकिन राज्य में अपना खाता नहीं खोल पायी थी जहां भाजपा दो दशक से अधिक समय से सत्ता में है. राज्य में विधानसभा में कुल 182 सीटें हैं.

शिवसेना के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य अनिल देसाई ने यहां संवाददाताओं को बताया कि पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने गुजरात में विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है.
उन्होंने कहा, ‘‘शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की हाल में बैठक हुई थी जिसमें निर्णय किया गया कि हम गुजरात विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.