पठानकोट एक्सप्रेस की चपेट में आई 100 भेड़ों की मौत

नर्मदापुरम। जिले में इटारसी के पवारखेड़ा रेलवे स्टेशन के पास बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। यहां बुधवार दोपहर इटारसी में तेज गति से आ रही पठानकोट एक्सप्रेस की चपेट में आने से करीब 100 भेड़ों की ट्रेन से कट कर मौत हो गई। लोको पायलट ने ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोका। जिसके बाद 15 मिनट तक ट्रेन रुकी रही। इस दौरान यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। ये भेड़ राजस्थान से लेकर आए पशुपालकों की थी।

जानकारी के मुताबिक, राजस्थान से 4-5 पशुपालक भेड़ लेकर यहां आए थे। भेड़ों का ये जत्था हर साल राजस्थान से आता है। हादसा पठानकोट एक्सप्रेस ट्रेन से हुआ, जो अमृतसर से चलकर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल मुंबई जा रही थी। ट्रेन इटारसी स्टेशन पर सुबह 11 बजकर 25 मिनट पर पहुंचती है उससे पहले ही पवार खेड़ा से पहले हादसा हो गया। बुधवार दोपहर को ट्रेन आते समय ये भेड़ पटरी पार कर थे, तभी ट्रेन के नीचे ये भेड़ आ गए। ट्रेन के नीचे आ जाने से सैकड़ो भेड़ों की मौत हो गई। जिनमें से कुछ भेड़ों के शव पटरियों के बीच कटे हुए पड़े थे। तो वहीं बड़ी संख्या में भेड़ रेलवे पटरियों के दोनों ओर कटकर बिखर गई। ट्रेन की चपेट में भेड़ों आने के कारण चालक ने अचानक इमरजेंसी ब्रेक भी लगाए, लेकिन तब तक करीब 100 से अधिक भेड़ों की कट कर मौत चुकी थी।घटना की जानकारी मिलने के बाद होशंगाबाद जीआरपी व आरपीएफ चौकी का स्टाफ घटनास्थल पर पहुंचा। कुछ साल पूर्व राजस्थानी चरवाहों के ऊंट भी ट्रेन की चपेट में आ गए थे जिससे उनकी मौत हुई थी।