नगर निगम की लापरवाही सुस्त व्यवस्था से शीतलहर में भोपाल की ग़रीब जनता परेशान : अब्बास हफ़ीज़

भोपाल। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बावजूद राजधानी भोपाल के नगर निगम का गैर ज़िम्मेदाराना, सुस्त और लापरवाह रवैया सामने आया है, जिससे ग़रीब और बेसहारा जनता परेशान हो रही है। कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अब्बास हफ़ीज़ ने आरोप लगाया कि ना तो नगर निगम भोपाल ने इस कड़कड़ाती ठंड में ग़रीब बेसहारा जनता के लिए अलाव जलाने की व्यवस्था अब तक की है और ना ही रैन बसेरों में रुकने वाले लोगों को सर्दी से बचाव की उचित व्यवस्थाएँ मुहैया करना जरूरी समझा है। यह नगर निगम की घोर लापरवाही का नतीजा है।

श्री हफ़ीज़ ने कहा कि नगर निगम व भोपाल महापौर केवल भाजपा के कुछ नामचीन नेताओं की नजरों में अपनी झूठी छवि बनाने उनके हिसाब से काम कर रही हैं। लेकिन उनकी यह लापरवाही कितनों के लिए जानलेवा बन सकती है, उन्हें इससे कोई मतलब नहीं है? श्री हफ़ीज़ का कहना है कि यदि कोई भी अप्रिय घटना इस कड़कड़ाती सर्दी और शीतलहर के कारण होती है तो उसके लिए पूरी तरह नगर निगम भोपाल व भोपाल महापौर ज़िम्मेदार होंगी।