आयकर विभाग का हैदराबाद स्थित एक्सेल ग्रुप ऑफ कंपनीज के ठिकानों पर छापा

नई दिल्ली। आयकर विभाग ने एक्सेल ग्रुप ऑफ कंपनी के हैदराबाद और अन्य ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की है। आयकर अधिकारियों की टीम ने कंपनी के गाचीबोवली मुख्यालय में तलाशी अभियान बुधवार को सुबह करीब छह बजे शुरू किया, जो अभी जारी है।

सूत्रों के मुताबिक आयकर अधिकारियों की करीब 20 टीमों ने आज सुबह से एक्सेल ग्रुप ऑफ कंपनी के माइंडस्पेस, बचुपल्ली, चंदनगर, कोकापेट, बाबूखान लेकफ्रंट विला सहित अन्य 18 ठिकानों पर तलाशी अभियान शुरू किया। आयकर विभाग की टीम ने हैदराबाद में कंपनी के निदेशकों के कार्यालयों और आवासों समेत संगारेड्डी जिले के पाटनचेरु में पशामैलाराम की एक्सेल इकाई की भी तलाशी ली।

जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग ने आयकर भुगतान में कथित अनियमितताओं की शिकायतों के बाद यह तलाशी अभियान शुरू किया है। एक्सेल ग्रुप बुनियादी ढांचे, सूचना प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, स्वास्थ्य सेवा, रबर और प्लास्टिक निर्माण और अन्य क्षेत्रों में काम करता है।