चाचौड़ा में तेज रफ्तार कार पुलिया पर डिवाइडर से टकराई, महिला समेत 3 की मौत

गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले के चाचौड़ा क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। यहां एक तेज रफ्तार कार पुलिया पर डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे का कारण घना कोहरा होना बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की पड़ताल में जुट गई है।

जानकारी अनुसार हादसा चाचौड़ा के नेशनल हाइवे 46 पर हुआ। मारूति सुजुकी की डीजायर कार क्रमांक एमपी 09 सीजेड 4902 देपालपुर से आगरा की तरफ जा रही थी। इस दौरान सुबह करीब सात बजे रानीखेजड़ा गांव के पास कार पुलिया पर डिवाइडर से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक इंदौर के देपालपुर से आगरा जा रहे थे। मारे गए लोगों में दिनेश दास निवासी आश्रम बिजूर (धार), ड्राइवर सचिन निवासी देपालपुर (इंदौर) और नीलम निवासी आगरा (उत्तरप्रदेश) के नाम शामिल है। फिलहाल पुलिस मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच में जुट गई है।