ग्लोबल बाजार से मजबूती के संकेत, एशियाई बाजारों में चौतरफा तेजी

नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट से आज मजबूती के संकेत मिल रहे हैं। पिछले कारोबारी सत्र में अमेरिकी और यूरोपीय बाजार अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए थे। वॉल स्ट्रीट के तीनों इंडेक्स 2 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे थे। इसी तरह यूरोपियन मार्केट में भी पिछले कारोबारी सत्र में 1 प्रतिशत से अधिक की तेजी दर्ज की गई। अमेरिकी और यूरोपीय बाजार की पिछले सत्र की मजबूती के कारण आज एशियाई बाजारों में भी चौतरफा उत्साह का माहौल बना हुआ है।

पिछले कारोबारी सत्र में नैस्डेक 264.05 अंक यानी 2.56 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,569.29 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। इसी तरह डाओ जोंस ने 700.53 अंक यानी 2.13 प्रतिशत की ऊंची छलांग लगाकर 35,630.61 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया था। इसके अलावा एसएंडपी 500 इंडेक्स 2.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,895.08 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।

यूरोपीय बाजारों में भी पिछले कारोबारी सत्र में मजबूती बनी रही। एफटीएसई इंडेक्स 0.87 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,699.49 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। इसके अलावा सीएसी इंडेक्स ने 99.45 अंक यानी 1.47 प्रतिशत की बढ़त के साथ 6,860.95 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया था। इसी तरह डीएएक्स इंडेक्स 173.71 अंक यानी 1.20 प्रतिशत की मजबूती के साथ 14,610.02 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।

एशियाई बाजार में भी आज तेजी का रुख बना हुआ है। भारत समेत एशियाई देशों के तमाम शेयर बाजार मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं। एसजीएक्स निफ्टी 108.50 अंक यानी 0.57 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,060.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.59 प्रतिशत उछलकर 3,296.07 अंक के स्तर पर नजर आ रहा है। ताइवान वेटेड इंडेक्स ने आज 286.33 अंक यानी 1.99 प्रतिशत की छलांग लगाई है। फिलहाल ये सूचकांक 14,659.67 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह हैंग सेंग इंडेक्स 343.40 अंक यानी 1.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ 21,335.04 अंक के स्तर पर नजर आ रहा है।कोस्पी इंडेक्स में भी आज अच्छी मजबूती बनी हुई है। फिलहाल ये सूचकांक 2.13 प्रतिशत की मजबूती के साथ 2,238.82 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.91 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,689.11 अंक के स्तर पर, शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.53 प्रतिशत की उछाल के साथ 3,174.33 अंक के स्तर पर और जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.09 प्रतिशत की मामूली तेजी के साथ 6,690.33 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।