योगीराज : निकाय चुनाव खत्म होते ही योगी सरकार ने दिखाए अपने असली रंग, यूपी में बढ़े बिजली के दाम

कुछ दिनों से उत्तर प्रदश में चुनावी माहोल चल रहा था, अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव ख़त्म हुए है. इधर चुनाव ख़त्म हुए और उधर बीजेपी सरकार ने अपनी मनमानी फिर शुरू कर दी है.

उत्तर प्रदेश में सत्ता में आते हो जनता को 24 घंटे बिजली देने का वादा करने वाली योगी सरकारने बड़ा झटका दिया है. निकाय चुनाव खत्म होते ही राज्य विद्युत नियामक आयोग ने बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी का ऐलान किया है. जिसके कयास काफी दिनों से लगाए जा हे थे. नई कीमतों के मुताबिक पहली 100 यूनिटों के लिए 3 रुपये और इसके बाद 4.50 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से बिल आएगा.
Yogi Sarkar showed his true color as soon as the election was over
चुनाव के बाद उन्होंने कहा कि अतिक्रमण को दूर करने और लोगों को समस्याओं से निजात दिलाने के लिए भाजपा मैदान में है. जनता इस बार भी भाजपा को प्रचंड बहुमत से जीत दिलाएगी. उन्होंने कहा, “रुझान भाजपा के पक्ष में है. इसका लाभ भाजपा के उम्मीदवारों को मिलेगा. केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को गली-गली तक पहुंचाने के लिए भाजपा की सरकार निकायों में भी जरूरी है.

गौरतलब है कि पहले से ही महंगाई की मार झेल रही यूपी की जनता के लिए बिजली का यह ‘करंट’ काफी सताने वाला साबित हो सकता है क्योंकि इससे कई चीजों के दाम भी ऊपर जा सकते हैं. वहीं राज्य सरकार के ऐलान के बाद भी कई जिलों में बिजली की हालत जस की तस बनी हुई है.

अभी गर्मियों में जब बिजली की खपत ज्यादा थी तो ग्रामीण इलाकों में ही बुरा हाल था. लोग अधिकारियों को जब बिजली कटौती पर फोन लगाते थे तो उनका जवाब होता था कि हमारे पास बिजली है ही नहीं हम कहां से दें.