RSS की विवादित शाखा रोकने वाले IPS को योगी आदित्यनाथ ने हटाया

लखनऊ। उत्तरप्रदेश में सत्ता की खनक गूंज रही है। सरकारी दफ्तरों में भाजपा नेताओं और जमीनी इलाकों में आरएसएस की मनमानी खुलकर सामने आ रही है। यूपी के आगरा में एसपी सिटी कुंवर अनुपम सिंह आईपीएस को हटा दिया गया है क्योंकि उन्होंने उन पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने से इंकार कर दिया था जिन्होंने एक विवादित जमीन पर आरएसएस की शाखा पर पाबंदी लगा दी थी। अब यह मामला तूल पकड़ने लगा है। यूपी की पुलिस अपने तरीके से इस फैसले के खिलाफ एकजुट हो रही है।

मामला आगरा के ताजगंज इलाके का है। इस इलाके में एक जमीन को लेकर दो समुदाय के बीच तनाव का माहौल है। यहां मजार के पास की जमीन पर दोनों समुदाय के लोग अपना-अपना दावा कर रहे हैं। 6 महीने पहले यहां उर्स का आयोजन किया जा रहा था जिसे पुलिस ने रोक दिया गया था। इसके बाद से ही यहां पुलिस को तैनात किया गया है। एक महीने से विवादित जमीन पर आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने शाखा लगानी शुरू कर दी। जब से आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने शाखा लगानी शुरू की थी, इलाके में तनाव बढ़ने लगा। पिछले बुधवार को पुलिस ने यहां अदालत में मामला होने और पूर्व में उर्स रुकवाने का हवाला देकर आरएसएस की शाखा पर पाबंदी लगा दी थी। यह कार्रवाई स्थानीय चौकी इंचार्ज राजकुमार यादव द्वारा की गई थी।

पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के बाद यहां के बीजेपी विधायक मौके पर पहुंच गए और धरने पर बैठ गए। वे शिकायत करने कोतवाल शैलेंद्र सिंह के पास भी गए। शैलेंद्र सिंह ने भी अपने चौकी इंचार्ज का समर्थन किया, बाद में एसपी सिटी कुंवर अनुपम सिंह ने स्थानीय पुलिस कार्रवाई का समर्थन किया और कानून व्यवस्था की स्थापना और निष्पक्षता के लिए पुलिस की सराहना की।