मध्यप्रदेश के 18 जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी

भोपाल. भारत सरकार के मौसम विभाग की नागपुर ब्रांच ने बताया है कि मध्य प्रदेश के 18 जिलों में भारी बारिश की संभावना है। पूर्वानुमान के आधार पर नागरिकों को अलर्ट जारी किया गया है। ताकि जन्माष्टमी के अवसर पर यात्रा करते समय उचित सावधानियां बरतें।

मध्य प्रदेश के किन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

नागपुर की रिपोर्ट के अनुसार मध्य प्रदेश के जबलपुर, नरसिंहपुर, मंदसौर, नीमच, गुना, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, दमोह, सागर, छतरपुर, रायसेन, सीहोर, राजगढ, होशंगाबाद, आगर, अशोकनगर और टीकमगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। 

मध्य प्रदेश मानसून: सोमवार को कहां कितनी वर्षा हुई

मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में पूर्वी मध्य प्रदेश में मानसून सक्रिय तथा पश्चिमी मध्यप्रदेश में मानसून सामान्य रहा। होशंगाबाद, इंदौर, रीवा, शहडोल, सागर एवं जबलपुर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर तथा बाकी संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश दर्ज की गई है। बालाघाट में 15, जबेरा में 14, पिछोर में 11, पाटन, जबलपुर, पनागर, कट्ठीवाडा में 10, वारासिवनी, मेहदवानी, शिवपुरी में 9, भिंड, खनियाधाना, भाभरा, तेंदूखेड़ा में 8, सेंधवा में 7, अलीराजपुर, कोलारस, कटंगी में 6 सेमी बारिश दर्ज की गई है।

बालाघाट में जमकर बारिश

पूर्वी मध्य प्रदेश में तेज बारिश का दौर शुरू हो चुका है, देर रात बालाघाट और आस-पास के इलाकों में जमकर बारिश हुई।