जहां से विधायक बने थे CM शिवराज वहां हुई किरकिरी : भाषण शुरू होते ही उठकर चले गए लोग

भोपाल। CM शिवराज सिंह चौहान जहाँ से विधायक बने थे वहां उनकी जमकर किरकिरी हुई है। हम बात कर रहे है विदिशा में
सीएम शिवराज सिंह की फ्लॉप हुई सभा की। शिवराज सिंह विदिशा से 2013 में चुनाव लड़कर विधायक बने थे खेर उन्होंने जल्द ही यहाँ से इस्तीफा दे दिया था। विदिशा में सीएम शिवराज सिंह का भाषण शुरू होते ही लोग उठकर जाने लगे और 10 मिनट के भीतर आधे से ज्यादा कुर्सियां खाली हो चुकीं थीं। अब यह जानने की कोशिश की जा रही है कि जो विदिशा भाजपा का गढ़ है, जिस विदिशा में शिवराज सिंह का नया घर है। उसी में उनकी सभा फ्लॉप कैसे हो गई। मंगलवार देर शाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा में अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करने पहुंचे थे।

विदिशा में ये पहला मौका था जब CM शिवराज सिंह चौहान की सभा थी, शिवराज जी भाषण दे रहे थे और लगभग आधे से ज्यादा पंडाल खाली हो गया। दिखावे के तमाम इंतजामों के बावजूद कांग्रेसी CM को उन्ही के नगर में काले झंडे दिखाने में कामयाब हो गए। प्रशासन के आदेश पर भीड़ बढ़ाने ढोकर लाये गये स्कूली बच्चे अनमने ढंग से घण्टों बैठे रहे और सीएम का मात्र 10 मिनिट का भाषण पूरा होने से पहले ही पंडाल खाली कर गए।

अब सवाल यह खड़ा हो रहा है कि चुनाव के ऐनवक्त पर CM के नगर में उनकी इस फ़ज़ीहत का जिम्मेदार कौन ? प्रशासन के बेतुके फैसले या बीजेपी के बड़बोले नेताओ की हेंकड़ी। शिवराज जी की इस सभा को सफल बनाने करीब 8 रोज पहले अग्रवाल धर्मशाला में बीजेपी की बड़ी बैठक हुई थी, जिसमे संगठन मंत्री आशुतोष शामिल हुए थे। बैठक में जिले भर से करीब 1200 बीजेपी नेता शामिल हुए थे। सब ने बड़ी संख्या में लोगों को सभा में लाने का दम भरा था लेकिन क्या हुआ। कहाँ गई इन नेताओं की हेकड़ी, या ये माने की अब बीजेपी नेताओं की उनके ही क्षेत्र में सुनने वाले नही बचे।