हम अवाम के सामने बीजेपी को शिकस्त देने के लिए तैयार: जिग्नेश मेवानी

गुजरात के युवा दलित नेता जिग्नेश मेवानी ने बुधवार को दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए गुजरात मॉडल और 22 साल से गुजरात सत्ता पर काबिज बीजेपी की बखिया उधेड़ कर रख दिया. जिग्नेश मेवानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सांप्रदायिक कार्ड खेलने और विकास के मुद्दे पर बहस से बचने का आरोप लगाते हुए मोदी और अमित शाह के साथ साथ विजय रुपानी को भी चुनौती दी कि हार्दिक या जिग्नेश उनसे गुजरात या देश के किसी भी हिस्से में इस बात पर बहस करने के लिए तैयार हैं कि विकास का मॉडल क्या होना चाहिए. उन्होंने कहा, “हम अवाम के सामने उन्हें शिकस्त देने के लिए तैयार हैं. वक्त उनका, जगह उनकी और अम्पायर भी उनका. लेकिन मेहरबानी कर वह राम बनाम हज वाला अभियान ना चलाएं.”
जिग्नेश मेवानी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के ऐतिहासिक साबित होने की बात करते हुए कहा कि अगर इस देश के संविधान और लोकतंत्र को बचाना है तो हर कीमत पर संघ परिवार और बीजेपी को 2019 में रोकना होगा.
OBC leader jignesh said ,we are ready to dominate bjp in gujarat
पाटीदार नेता हार्दिक पटेल की सेक्स सीडी के सिलसिले में जिग्नेश मेवानी ने बीजेपी की दुखती रग पर हाथ डालते हुए कहा कि गुजरात में बीजेपी पूरी तरह से बौखला गई है, वह इस कदर हिल चुकी है कि 24 साल के हार्दिक पटेल जैसे नौजवान के बेडरूम में जाकर उनको कैमरा फिट करना पड़ता है और उसके सेक्स की सीडी बनानी पड़ रही है.

हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा गुजरात को देश का सबसे विकसित राज्य बताते रहे हैं, लेकिन अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिग्नेश मेवानी ने इस झूठ पर से भी पर्दा उठा दिया. उन्होंने गुजरात मॉडल को एक धोखा करार देते हुए कहा, ”आज गुजरात में दलित सड़कों पर है, ओबीसी सड़कों पर है, पाटीदार सड़कों पर है, युवा सड़कों पर है, किसान सड़कों पर है, व्यापारी सड़कों पर है, आशा श्रमिक सड़कों पर हैं. विकास के निशान कहां नजर आ रहे हैं?

गुजरात में बीजेपी की स्थिति से संबंधित एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि लोगों में बेचैनी है. जनता बीजेपी से खुश नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि गुजरात में जिस तरह का माहौल बन चुका है और जिस तरह की हमें प्रतिक्रिया मिल रही है वह बीजेपी के लिए सुखद नहीं है. मेवानी ने चुनौती दी कि गुजरात में जो हालात हैं उसमें बीजेपी कुछ भी कर ले, उसको 80 से ज्यादा सीटें नहीं मिलने वाली हैं.