यूपी निकाय चुनाव: प्रथम चरण की वोटिंग जारी, ठंड-कोहरे से मतदान धीमा

लखनऊ. उत्तर प्रदेश, यानी UP के शहरी निकाय चुनावों के पहले चरण के लिए बुधवार को सुबह 7 बजे से वोट डाले जा रहे हैं, जिसमें स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने गोरखपुर में अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद सीएम ने कहा कि विपक्ष किसी भी कीमत पर नहीं जीत पाएगा. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रचंड बहुमत से आएगी. पहले चरण में राज्य के 24 जिलों में मतदान हो रहा है.
 Voting for first phase continues, polling with cold-fog slowed
निकाय चुनाव के प्रथम चरण के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. ज्ञातव्य है कि प्रथम चरण की वोटिंग में कुल 24 जनपदों में वोट डाले जा रहे हैं. पहले चरण के मतदान के लिए 3,732 मतदान केंद्र और 11679 मतदान स्थल बनाए गए हैं. पहले चरण के मतदान में तकरीबन एक करोड़ 92 लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. ठंड और कोहरे की वजह से मतदान धीमी गति से हो रहा है. लोग धीरे धीरे घरों से निकल रहे हैं. गोंडा में महिलाओं ने घर से निकलना शुरू कर दिया है. 9 बजे तक कुल 10 फीसद मतदान हुआ है.

इस बीच कानपुर के वार्ड 66 और मेरठ के वार्ड 85 में ईवीएम खराब होने के चलते हंगामा हुआ. मतदाताओं के हंगामा को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारी फौरन मौके पर पहुंचे. वहीं शामली में आचार संहिता की खुलेआम धज्जियां उडाई गई. चुनाव प्रचार वाली कप में चाय बांटी गई. फिलहाल इस मामले में किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है. ये नगर निकाय चुनाव सीएम योगी आदित्यनाथ की पहली परीक्षा है. प्रथम चरण में शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी.

सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में वोट डालने पहुंचे. मतदान केन्द्र पहुंचकर योगी आदित्यनाथ ने वोट डाला. यहां पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सीताराम जायसवाल चुनाव मैदान में हैं. ज्ञातव्य है कि पहले चरण में प्रदेश के पांच नगर निगम, 71 नगर पालिका और 154 नगर पंचायतों में मेयर, अध्यक्ष, पार्षद और सभासद पदों के लिए मतदान हो रहे हैं.