प्रदेश के 19 नगरीय निकायों में मतदान जारी, बड़वानी और गुना जिले में हुए सबसे अधिक मतदान, जानें कैसा रहा बाकि जिलों का हाल

Voting continues in 19 urban bodies: भोपाल : मध्य प्रदेश में आज से 19 नगरीय निकायों पर चुनाव शुरू हो चुके है। जिसके लिए वोटिंग प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी है। बता दें कि कड़ाके की ठंड में भी वोटर्स मतदान करने के लिए पहुंच रहे है। जानकारी के अनुसार अभी तक यानि दोपहर 1 बजे तक 46.7% मतदान हुआ है। जिसमे खंडवा जिले में 44.5% , बड़वानी जिले में 48.9% , धार जिले में 45.2% , अनुपपुर जिले में 51.6%, गुना जिले में 48 % तक मतदान हुए है।

3 जनवरी को इसके परिणाम आएंगे

Voting continues in 19 urban bodies: बता दें कि प्रदेश के 19 नगरीय निकायों में सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है जो कि शाम 5 बजे तक मतदान की प्रक्रिया चलेगी। इनमें 6 नगर पालिका और 13 नगर परिषद शामिल हैं। इन 19 नगरीय निकायों के 5 जिलों के 343 वार्डों में पार्षद चुनने के लिए 5 लाख 7 हजार 308 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान के लिए कुल 720 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। ईवीएम मशीन (EVM) से वोट डाले जा रहे हैं। वहीं 23 जनवरी को इसके परिणाम आएंगे।

1144 अभ्यर्थी है चुनाव मैदान में

Voting continues in 19 urban bodies: इन नगरीय निकायों में 343 वार्ड और 720 मतदान केन्द्र हैं। कुल मतदाता 5 लाख 7 हजार 308 हैं। इनमें से पुरूष मतदाता 2 लाख 60 हजार 301, महिला मतदाता 2 लाख 46 हजार 969 और 38 अन्य मतदाता हैं। 20 जनवरी का दिन काफी महत्वपूर्ण है क्योकि आज कुल 1144 अभ्यर्थी पार्षद पद के लिए चुनाव मैदान में हैं। अब देखना ये है कि 23 जनवरी को किसकी किसमत का खुलेगा ताला।