विधानसभा सत्र से पहले ही पड़ी भाजपा में फूट! विधायक बोले- मैं बीजेपी से जीता पर सदन में किसके साथ ये वक्त बताएगा

भोपाल. मध्यप्रदेश विधानसभा की शीतकालीन सत्र 17 दिसंबर से शुरू हो रहा है। लेकिन सदन शुरू होने से पहले भाजपा विधायक शरद कोल ने बड़ा बयान दिया है। शरद कोल मंगलवार को प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा- मैं विधानसभा चुनाव भाजपा के टिकट पर जीता हूं पर विधानसभा में किसका साथ दूंगा ये तो वक्त ही बताएगा। शरद कोल ने एक बार फिर से रमलनाथ सरकार के काम की तारीफ करते हुए कहा कि अभी उन्हें एक साल का वक्त मिला है और काम हो रहे हैं। है।

क्यों हुई मुलाकात
शरद कोल ने कहा- मैं अपने क्षेत्र के विकास के लिए मंत्री जी से मिला हूं। जब मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार थी तब जीतू पटवारी भी अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए मंत्रियों से मुलाकात करते थे। इस दौरान जब उनसे सवाल किया गया कि वो किसके साथ हैं तो उन्होंने कहा मैं भाजपा के टिकट पर चुनाव जीता हूं और इसके साथ हूं और किसके खिलाफ हूं सदन में पता चल जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में ये अधिकार है कि कोई किसी पार्टी से चुन कर आता है और सदन में किसके साथ जाता है ये वक्त तय करता है।

किसानों के लिए काम करती हैं सरकारें
शरद कोल ने कहा कि सरकार कोई भी हो चाहे भाजपा की या फिर कांग्रेस की किसानों के लिए काम करती हैं। लेकिन सबकी अपनी-अपनी विचारधारा होती है। कमलनाथ सरकार के कामकाज पर शरद कोल ने कहा कि एक साल में सरकार ने क्या काम किया है उसके परिणाम सदन में देखने को मिलेंगे। बता दें कि शरद कोल शहडोल जिले की ब्यौहारी विधानसभा सीट से विधायक हैं।

पहले भी पार्टी से बगावत कर चुके हैं शरद
बता दें कि शरद कोल पहले भी भाजपा से बगावत कर चुके हैं। विधानसभा सत्र में शरद कोल और नारायण त्रिपाठी ने कांग्रेस के पक्ष में वोटिंग की थी। हालांकि वोटिंग के बाद शरद कोल ने कहा- मैं आज भी भारतीय जनता पार्टी का विधायक हूं। अपने क्षेत्र के विकास के लिए हमें जिसके पास जाना पड़ेगा जाएंगे इसका मतलब ये नहीं है कि हमने अपना घर छोड़ दिया।