ऑफलाइन घरों में ही होगी यूजी-पीजी फाइनल ईयर की परीक्षा, उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किए परीक्षा के नियम

किसी कारणवश ओपन बुक परीक्षा में शामिल नहीं हो पाने वाले विद्यार्थियों की नवंबर में विशेष परीक्षा आयोजित कराई जाएगी

कॉलेज में अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षाएं नहीं कराने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिकाओं पर पिछले दिनों विश्वविद्यालय अनुदान आयोग दिल्ली (यूजीसी) द्वारा दाखिल किए गए जवाब के बाद राज्य सरकार और उच्च शिक्षा विभाग ने यू-टर्न ले लिया है। मामले को लेकर लंबे समय से अटके आदेश अब विश्वविद्यालय और कॉलेजों में पहुंच गए हैं। आदेश में अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षाएं कराए जाने को लेकर गाइडलाइन दी गई है।

आदेश में विभाग के अवर सचिव वीरन सिंह भलावी ने कहा है कि यूजी अंतिम वर्ष एवं पीजी चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं विद्यार्थी अपने घर पर रहकर ओपन बुक प्रणाली से देंगे। सभी परीक्षाएं सितंबर में होंगी और रिजल्ट अक्टूबर में जारी किए जाएंगे। इसके बाद विवि ने टाइम टेबल तैयार करना शुरू कर दिया है। यूजी अंतिम वर्ष एवं पीजी चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थी अपने रजिस्टर या ए-4 साइज के पेज की उत्तरपुस्तिका तैयार करेंगे।

सिर्फ नीले रंग का पेन का प्रयोग

इसमें उन्हें अपना रोल नंबर, नामांकन, कॉलेज और पेपर का नाम तथा कॉपी के पेज की संख्या अपने हाथ से लिखनी होगी। उत्तर लिखते समय सिर्फ नीले और काले पेन का उपयोग करेंगे। अन्य सभी रंगों और प्रकार के पेन का उपयोग वर्जित रहेगा।

ईमेल आईडी पर भेजेंगे प्रश्न पत्र
विवि अपनी वेबसाइट पर प्रश्न पत्र अपलोड करेंगे। इसे कॉलेज स्टूडेंट इनफॉरमेशन सिस्टम के तहत तैयार कराए विद्यार्थियों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर कक्षा और विषयवार पेपर भेजेंगे। ओपन बुक परीक्षा प्रणाली में परीक्षार्थी अपने घर में ही रहकर उत्तर पुस्तिका लिखेंगे। विद्यार्थी को उत्तर पुस्तिका संग्रहण केंद्र में जमा करना होगी। ये केंद्र कॉलेज प्राचार्य द्वारा निर्धारित किए जाएंगे। इसमें हाई व हायर सेकंडरी स्कूल, निजी और सरकारी कॉलेज शामिल होंगे। विद्यार्थी उत्तर पुस्तिका कॉलेज कार्यालय को डाक और ई-मेल द्वारा भी भेज सकेंगे।

50-50 प्रतिशत के वेटेज पर घोषित होगा रिजल्ट
यूजी-पीजी के अंतिम वर्ष और सेमेस्टर के विद्यार्थियों को गत वर्षों के प्राप्तांकों का 50 प्रतिशत वेटेज तथा ओपन बुक परीक्षा के प्राप्तांकों का 50 प्रतिशत वेटेज देते हुए परिणाम घोषित किए जाएंगे। स्नातक अंतिम वर्ष एवं स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा में जिले से करीब 8 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे।

एसआईएस पर कराना होगा पंजीयन
यूजी-पीजी की फाइनल ईयर की परीक्षा में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स को कॉलेज के वेब पोर्टल पर जाकर स्टूडेंट्स इन्फार्मेशन सिस्टम (एसआईएस) पर जाकर अपना पंजीयन कराना होगा। इसकी आखिरी तारीख 21 अगस्त है। पंजीयन नहीं कराने वाले स्टूडेंट्स परीक्षा और परिणाम से वंचित रह जाएंगे। स्टूडेंट्स अपने नामांकन और जन्म दिनांक से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा फार्म भरा है उनके रजिस्टर्ड मोबाइल पर पंजीयन के लिए लिंक भी भेजी गई है।