रैलिंग तोड़कर चंबल नदी में गिरा ट्रक, क्लीनर की मौत, चालक लापता

उज्जैन। जिले के इंगोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव सरसाना में मंगलवार को मूंगफली से भरा एक ट्रक पुल की रैलिंग तोड़कर चंबल नदी में गिर गया। इस हादसे में क्लीनर की मौत हो गई, जबकि ट्रक चालक का पता नहीं चल पाया है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। खबर लिखे जाने तक ट्रक को नदी से नहीं निकाला जा सका। चालक के ट्रक के केबिन में फंसा होने की आशंका है।

इंगोरिया थाना प्रभारी पृथ्वीसिंह खलाटे ने बताया कि छतरपुर के महोबा से एक ट्रक मूंगफली लेकर गुजरात जा रहा था। महोबा छतरपुर निवासी संतोष चौरसिया ट्रक चालक के साथ ग्राम जोधपुर मउगंज रीवा निवासी संतोष क्लीनर विश्वकर्मा भी था। मंगलवार को दोपहर करीब 2 बजे ट्रक गांव सरसाना के होटल के समीप चंबल नदी पर बने पुल से गुजर रहा तभी तेज गति ट्रक एक गड्ढा बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो गया और पुल की रेलिंग तोड़कर चंबल नदी में जा गिरा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से चालक-क्लीनर की तलाश शुरू की। कड़ी मशक्कत के बाद क्लीनर संतोष विश्वकर्मा का शव निकाल लिया गया। लेकिन चालक का कोई पता नहीं चला है। पुलिस ने क्रेन बुलाकर ट्रक को निकालने का प्रयास किया, मगर सफलता नहीं मिली। पुलिस का कहना है कि क्रेन 10 टन वजन उठाने लायक थी, अब दोबारा 50 टन भार उठाने वाली क्रेन बुलाकर ट्रक को नदी से निकाला जाएगा।