कोरोना से तीन मौतें, इनमें ग्वालियर शिवपुरी और मुरैना के एक-एक मरीज

कोरोना संक्रमण के चलते सोमवार को सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में तीन लोगों की मौत हो गई। इनमें ग्वालियर के कंपू निवासी माला श्रीवास (22), शिवपुरी की कमलेश बाई (63) और मुरैना की शांति देवी (65) शामिल हैं। ग्वालियर में 95 नए मरीज मिले हैं। इनमें जीआरएमसी की वायरोलॉजिकल लैब की रिपोर्ट में 38, जिला अस्पताल मुरार में शुरू हुए रेपिड कोविड एंटीजन किट टेस्ट में 55 और दो लोग प्राइवेट लैब की जांंच में पॉजिटिव मिले हैं। शिवपुरी में जिला कांग्रेस अध्यक्ष सहित 33 नए मरीज मिले हैं। इनमें 16 आईटीबीपी के जवान भी शामिल हैं। दतिया में 21, मुरैना में 7, श्योपुर में 6 और भिंड में एक नया मरीज मिला है। इस तरह ग्वालियर-चंबल अंचल में कुल 163 नए मरीज मिले हैं।

काेराेना संक्रमित युवक ने पहले नस काटी, फिर तीसरी मंजिल की खिड़की से कूदा, टीनशेड पर गिरने से बची जान
कोरोना संक्रमित धर्मेंद्र (40) निवासी तारागंज ने पहले अपने दाहिने हाथ की नस काटी फिर जेएएच परिसर में स्थित सुपर स्पेशलिटी हाॅस्पिटल की मंजिल की खिड़की से कूद गया। गनीमत ये रही कि खिड़की के ठीक नीचे एसी के कंप्रेशर सेट काे रखने के लिए टीनशेड बना था। इस कारण संक्रमित युवक टीनशेड पर आ गिरा। इस कारण उसे गंभीर चोट नहीं आई और जान बच गई। उसके हाथ में चाेट है। घटना सोमवार काे दोपहर 2 बजे करीब हुई। अस्पताल में 119 कोरोना संक्रमित भर्ती हैं। घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था देखने वाली यूडीएस कंपनी के मैनेजर और अन्य कर्मचारियों ने पीपीई किट पहनकर मरीज काे टीनशेड ने नीचे उतारा और वापस हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जब मरीज छत से कूदा था उस समय कोल्ड ओपीडी का लाेकार्पण करने के लिए कमिश्नर एमबी ओझा और कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह जेएएच कैंपस में ही थे