जीव दया के नाम पर हजारों गाय गायब, सरकार मौन?

  • कांग्रेस द्वारा प्रबंधको पर अपराध दर्ज करने की मांग

भोपाल. भोपाल की जीव दया गौशाला में हजारों गायों के गायब होने और सैकड़ों गो-कंकाल मिलने के मामले से सरकारी मदद से चल रहे गौ रक्षा का छद्म आवरण तार–तार हो गया है।
प्रदेश कांग्रेस के मीडिया उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने मांग की है कि सरकार तत्काल करोड़ों रुपयों का अनुदान पाने वाली इस गोशाला के प्रबंधकों पर कार्यवाही करे और व्यापक जांच करवाए। सार्वजनिक रूप से खुले में मृत गायों के चमड़े उतारने के समाचार अखबारों में भरे पड़े हैं, इसके बाद कहने के लिए क्या रह जाता है? जीव दया के नाम पर अवैध स्लाटरिंग है? या गो-तस्करी का अड्डा इसकी जांच हो?
श्री गुप्ता ने कहा कि सरकार अपने दो रंगे चेहरे को छुपाने के लिए अगर लीपापोती करती है तो कांग्रेस कार्यकर्ता गौ माता के प्रति इस क्रूरता को उजागर करेंगे और सरकार की चूलें हिला दें