गुजरात के वलसाड में राहुल गाँधी ने एक रैली मेंकहा कि गुजरात में कांग्रेस और बीजेपी के बीच की जो लड़ाई है, वो सच और झूठ की है. हम सिर्फ सच के साथ है पर बीजेपी अभी भी सच बताने को राजी नहीं है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर बीजेपी के खिलाफ जमकर हमला बोला है. गुजरात के वलसाड में एक रैली में राहलु ने कहा कि गुजरात में कांग्रेस और बीजेपी के बीच की जो लड़ाई है, वो सचा और झूठ के बीच की लड़ाई है, और सच कांग्रेस के पक्ष में है.
राहुल गांधी ने मोदी सरकार की तुलना कौरवों से की. उन्होंने कहा, लड़ाई सच और झूठ के बीच है. कौरवों के पास बड़ी सेना, हथियार थे. लेकिन पांडवों के पास सिर्फ सच था और कुछ भी नहीं. मैं आपको बताना चाहता हूं कि हमारे पास सिर्फ सच है और कुछ भी नहीं. राहुल ने आगे कहा कि मोदी जी के पास पुलिस और सेना है. गुजरात, दिल्ली, यूपी, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और गोवा की सरकार है. लेकिन हमारे पास सच्चाई है.
Mere pass sirf sachai hai aur kuch nahi hai. Jhooth kabhi nahi jeet sakta hai sirf sach hi jeetta hai:Rahul Gandhi in Nana Pondha #Gujarat pic.twitter.com/kbvcPhfbLB
— ANI (@ANI) November 2, 2017
उन्होंने कहा, बहुत साल पहले महाभारत की लड़ाई हुई. दुर्योधन और अर्जुन कृष्ण के पास गए. वो भी सत्य और असत्य की लड़ाई थी. दुर्योधन ने जवाब दिया कि सुई के बराबर भी जमीन नहीं दूंगा. आज भी सत्य और असत्य की लड़ाई है. इससे पहले राहुल गांधी ने गुजरात के धरमपुरा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से मिले और उनके साथ सेल्फी भी ली.