बीजेपी का सच : सूट-बूट वालों से दोस्ती, बेरोजगारों और किसानों के लिए लाठी

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का नवसृजन यात्रा के तहत दक्षिणी गुजरात का दौरा शुक्रवार की शाम समाप्त हो गया. गुजरात दौरे के आखिरी दिन राहुल गांधी ने पारदी में मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती देते हुए कहा, मोदी जी चाहे जितना दम लगा लें, इस बार गुजरात में कांग्रेस ही सरकार बनाएगी. राहुल ने कहा कि मोदी सरकार के आने से जनता को कोई फायदा नहीं हुआ उल्टे इस सरकार ने सारा पैसा चंद उद्योगपतियों को दे दिया. सभा में मौजूद जनसमूह को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि आज मोदी जी के पास बहुत ताकत है, लेकिन उनके पास सच्चाई नहीं है.

इससे पहले नवसारी में ही राष्ट्रीय दलित अधिकार मंच के संयोजक जिग्नेश मेवानी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष से मुलाकात किया और यात्रा में भी शामिल हुए. दोनों नेताओं के बीच हुई मुलाकात में राष्ट्रीय दलित अधिकार मंच की मांगों पर चर्चा हुई. जिसके बाद राहुल गांधी ने मंच की 90 फीसदी मांगें मानते हुए उन्हें पार्टी घोषणापत्र में जोड़ने का आश्वासन दिया. इस बारे में जिग्नेश मेवानी ने कहा कि मैं राहुल गांधी से मिला, उन्होंने हमारी 90 फीसदी मांगों को संवैधानिक अधिकार बताते हुए कांग्रेस के घोषणा पत्र में जोड़ने का आश्वासन दिया है.
the truth of gujarat bjp friendship for rich and punishment for farmers

शुक्रवार के दिन कई जगहों पर राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा, गुजरात का सच और बीजेपी का सच दो अलग-अलग चीजें हैं. बीजेपी का सच सूट-बूट वालों से दोस्ती है. बेरोजगारी, किसानों का दर्द, महंगी शि‍क्षा, भ्रष्टाचार, पाटीदार युवाओं और उना के दलितों पर बरसने वाली लाठी गुजरात का सच है, जिससे उन्हें कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या किसी ने सड़क पर चलते हुए नैनो को देखा है. उन्होंने कहा, ‘पूरे देश में यह गाड़ी कहीं नहीं दिखाई देती है. जबकि इन लोगों की सरकार ने नैनो के लिए 33,000 करोड़ रुपये का कर्ज तकरीबन फ्री में दे दिया. इसके अलावा किसानों से जमीन लिया गया, पानी लिया गया लेकिन बदले में उन्हें कुछ नहीं मिला.’