योगीराज : भगवा सरकार ने फिर चढ़ाया भगवा रंग, बसों के बाद अब यूपी में इमारतों पर भी चढ़ा भगवा रंग

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद राज्य की परिवहन निगम बसों और यूपी का एनेक्सी हाउस यानी लाल बहादुर शास्त्री भवन के भगवा रंग में रंगने के बाद अब प्रदेश की सब्जी मंण्डी की इमारतें भी भगवा रंग में रंगी हुई नजर आने लगी हैं. इन तस्वीरों के देखकर शायद आपको यही लगने लगेगा कि योगी सरकार, धीरे-धीरे पूरे प्रदेश को भगवा रंग में रंगने वाली है.

ख़बर बुलंदशहर के सिकन्द्राबाद से है जहां अनाज, फ़ल और सब्ज़ी मंडी समिति को पूरी तरह भगवा रंग में रंगा गया है. अधिकारी कैमरे के सामने आने पर इसे खुद का पसंदीदा कलर बता रहे हैं. लेकिन इसकी सच्चाई क्या है यह कोई नहीं जानता. ये तस्वीरें बुलन्दशहर के सिकन्द्राबाद में स्थित नवीन फ़ल मंडी और सिकन्द्राबाद में स्तिथ अनाज मंडी की हैं.
The saffron government has again offered saffron colors now the saffron colored clay on the buildings in UP
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद कुछ चीजों के रंग भगवा कर दिए तो कुछ चीजों के रंग अधिकारी इसलिए बदलवा रहे हैं ताकि योगी सरकार को खुश किया जा सके.

सिकन्द्राबाद में स्तिथ फ़ल, सब्ज़ी, और अनाज मंडी भी शायद इसी लिए भगवा रंग में नज़र आ रही हैं. बल्कि इससे पहले दीवार और द्वार अलग रंग में देखे जाते थे और हर मंडी में रंग भी अलग पाए जाते थे. लेकिन अब मंडी अनाज की हो, सब्जी की हो, या फिर फल की सब की दीवारें भगवा रंग में नज़र आने लगी है.
The saffron government has again offered saffron colors now the saffron colored clay on the buildings in UP
बता दें कि, उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के करीब आठ महीने बाद से सरकारी इमारतों का रंग बदलने का सिलसिला शुरू हो गया है. सत्ता परिवर्तन के बाद पहली बार बुलन्दशहर के सिकन्द्राबाद में स्तिथ फल, सब्ज़ी और अनाज मंडी में पहली बार पेंट पॉलिश का काम हुआ है.

अगर इससे पहले की बात की जाए तो भगवा रंग में रंगे इन मुख्य द्वार इन दीवारों के रंग पीला और सफेद हुआ करता था. लेकिन शायद अधिकारीयों को लगता है कि सूबे के मुखिया को भगवा रंग पसन्द है तो इन्हें भगवा रंग में ही रंगवाया जाए जिससे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन अधिकारियों से खुश हों.