शिवराज सरकार के मंत्री ने 6 और 9 अंक पाने वालों को बना दिया था शिक्षक, CBI की चार्जशीट में हुआ खुलासा

भोपाल। सीबीआई ने मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) के जरिये 2011 में संविदा शिक्षकों की भर्ती में कथित अनियमितताओं के मामले में मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा, उनके ओएसडी और 93 अन्य लोगों के खिलाफ आरोप-पत्र दायर किया। अधिकारियों के मुताबिक भोपाल की एक विशेष अदालत में दाखिल आरोपपत्र में शर्मा और उनके तत्कालीन ओएसडी ओपी शुक्ला के अलावा व्यापम के तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक पंकज त्रिवेदी, व्यापम में तत्कालीन प्रधान सिस्टम एनालिस्ट नितिन महिंद्रा, दो अन्य अधिकारियों, छह बिचौलियों और 83 अभ्यर्थियों के नाम हैं।

इस चार्जशीट में संविदा शिक्षक पात्रता परीक्षा में हुए घोटाले की जांच के बाद चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है। व्यापमं के आला अफसरों और तत्कालीन तकनीकी शिक्षा मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा नैतिकता को इस कदर ताक पर रखा था कि 6 और 9 नंबर पाने वालों तक को उन्होंने शिक्षक बना दिया।

सीबीआई ने चार्जशीट में 84 ऐसे परीक्षार्थियों को उल्लेख किया है, जिनके अंक बढ़ाकर परीक्षा में पात्र किया गया। इन सभी परीक्षार्थियों में सामान्य वर्ग को 114.73 अंक और आरक्षित वर्ग को 111.31 अंक दिए गए। अंकों की इस समानता ने संदेह का घेरा बना दिया। जांच में सामने आया कि इन परीक्षार्थियों के मूल अंकों को ओएमआर शीट में बदलकर बढ़ाया गया है।

सीबीआई ने उस एक्सलशीट को भी शामिल किया है, जिसमें 17 दलालों के नाम हैं और इन नामों में तत्कालीन मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा के सामने सर्वाकि 40 परीक्षार्थी दर्शाए गए हैं। हालांकि सीबीआई इस मामले में नया कोई आरोपी नहीं बनाया है। एसटीएफ ने 77 परीक्षार्थी, 10 मध्यस्थ, और 4 रैकेटर्स समेत कुल सौ आरोपी बनाए थे, इनमें से 1 सरकारी गवाह बन गया। सीबीआई ने भी उन्हीं 99 आरोपियों को चार्जशीट में शामिल किया है।

अटेर के बनयाना मोहल्ला निवासी रमेश सिंह को संविदा शिक्षक परीक्षा में 150 में से मात्र 6.24 अंक मिले थे। जिन्हें बढ़ाकर 111.31 अंक कर दिए। रमेश पिछड़ा वर्ग से संविदा शिक्षक पात्रता परीक्षा 2011 वर्ग तीन में बैठा था। हालांकि डीएड की अर्हता पूरी नहीं करने रमेश को नौकरी नहीं मिली। उसे 5 जून 2014 को गिरफ्तार किया गया था। बाद में उसे जमानत मिल गई।

अकोदा के रहने वाले नरेंद्र सिंह यादव ने संविदा शिक्षक पात्रता परीक्षा में 150 में से मात्र 9.17 अंक प्राप्त किए थे। जिन्हें बढ़ाकर 111.31 अंक कर दिया गया। नरेंद्र पिछड़ा वर्ग से संविदा शिक्षक पात्रता परीक्षा 2011 वर्ग तीन में बैठा था। 12 वीं पास नरेंद्र को डीएड की अर्हता नहीं होने के कारण नौकरी नहीं मिली। नरेंद्र परेखाड़ी, कूटरचना समेत अन्य धाराओं के तहत मामला बनाया गया, लेकिन अब गिरफ्तारी नहीं हुई।