छेद ने खोला सिस्टम का भेद:छापरी-हत्यादेली मार्ग की इस पुलिया में पहले भी हुआ था गड्ढा

ये छेद छापरी-हत्यादेली रोड पर बनी रपट पर हुआ। शनिवार को सुनार नदी का पानी ओवरफ्लो हुआ था। रविवार को जब पानी कम हुआ तो रपट पर बड़ा छेद आरपार दिखा। प्रशासन ने दोनों ओर रस्सियां बांधकर रास्ता बंद कर दिया।

इस रपट पर पिछले साल की बारिश में ही ऐसा ही एक छेद हो गया था। ये रोड 10 साल से ज्यादा पुराना है। कालीदेवी और आसपास के लोगों के लिए ये रास्ता रायपुरिया, पेटलावद, रतलाम, बदनावर और उज्जैन जाने के काम आता है। अब बारिश रुकने के बाद इसे दुरुस्त किया जा सकेगा।