राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने संदिग्ध को उठाया

इंदौर। इंदौर में एक दुकान पर डाक से चिट्ठी भेजकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। शुक्रवार शाम को इंदौर के अन्नपूर्णा इलाके से उठाए गए संदिग्ध से गोपनीय स्थान पर पूछताछ की जा रही है।

इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा ने बताया कि अन्नूपर्णा क्षेत्र से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। यह वही व्यक्ति है, जिसके नाम से चिट्ठी भिजवाई गई थी। युवक सिख समाज का है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अभी ऐसा नहीं लग रहा है कि यह हरकत इसी युवक ने की होगी। आशंका है कि किसी ने इसे फंसाने के लिए इसके नाम का उपयोग किया है। वह कौन हो सकता है, इसका पता लगा रहे हैं।उल्लेखनीय है कि जूनी इंदौर क्षेत्र में संचालित एक दुकान पर एक चिट्टी डाक से पहुंची थी, जिसे शुक्रवार को सुबह दुकान संचालक ने पुलिस को सौंपी थी। चिट्ठी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की खालसा कॉलेज में होने वाली सभा पर हमले करने की धमकी दी गई। इसी के साथ पूरे इंदौर को बम विस्फोट से दहला देने की धमकी भी दी है। लिफाफे पर चिट्ठी भेजने वाले की जगह रतलाम के भाजपा विधायक चेतन कश्यप का नाम लिखा है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। एडिशनल डीसीपी प्रशांत चौबे का कहना है कि धमकी देने वाले अज्ञात आरोपित की तलाश की जा रही है।

यह मुझे बदनाम करने की साजिशः चेतन कश्यप

राहुल गांधी के नाम धमकी वाले पत्र के लिफाफे पर प्रेषक के तौर पर भाजपा विधायक चेतन कश्यप का नाम लिखा है। इस बारे में उन्होंने एक बयान जारी कर कहा है कि ऐसे किसी पत्र से मेरा कोई लेना-देना नहीं है। यह मुझे बदनाम करने षड्यंत्र है। उन्होंने कहा कि वे अभी मुंबई प्रवास पर हैं। सोशल मीडिया से इंदौर में धमकी भरा पत्र और उसके लिफाफे पर उनका नाम लिखा होने की जानकारी मिलते ही उन्होंने तत्काल रतलाम एसपी और इंदौर पुलिस कमिश्नर से चर्चा की। उन्होंने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने और तत्काल षड्यंत्रकारी को पकड़कर उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।

भाजपा हर हथकंडे अपना रहीः कमलनाथ

मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और उनकी यात्रा की सुरक्षा राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। इस मामले को लेकर मैं मुख्यमंत्री से मिल चुका हूं। यह पुलिस को देखना है पूरी सुरक्षा पुलिस प्रशासन के हाथ में है। भाजपा बौखलाई हुई है औह हर हथकंडे अपना रही है।

कांग्रेस पार्टी डरने वाली नहीं हैः अरुण यादव

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने ट्वीट के माध्यम से कहा है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा देश की एकता, सद्भावना और भाईचारे को जोड़ने का काम कर रही है। देश को तोड़ने वाली ताकतें धमकी भरे पत्र से माहौल को खराब करने की कोशिशें कर रही हैं, मगर कांग्रेस डरने वाली नहीं है। पुलिस प्रशासन धमकी भरे पत्र वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे।