ग्लोबल मार्केट में जबरदस्त मजबूती, एशियाई बाजारों में करीब 3 प्रतिशत का उछाल

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में आज जबरदस्त तेजी का माहौल है। इस तेजी में मजबूत ग्लोबल संकेतों का भी बड़ा हाथ रहा है। वैश्विक स्तर पर शेयर बाजारों से आज शानदार मजबूती के संकेत मिल रहे हैं। लगातार गिरावट का सामना कर रहे अमेरिकी बाजार भी पिछले कारोबारी सत्र में शानदार तरीके से बाउंसबैक करते नजर आए। अनुमान से ज्यादा महंगाई के आंकड़े आने के बावजूद अमेरिकी शेयर बाजार की शॉर्ट कवरिंग की वजह से वैश्विक स्तर पर शेयर बाजारों में मजबूती का रुख बना है। एशियाई बाजारों में आज ओवरऑल 2.95 प्रतिशत की तेजी है, जिसका असर भारतीय शेयर बाजार की तेजी के रूप में भी नजर आ रहा है।

पिछले कारोबारी सत्र में डाओ जोंस अपने निचले स्तर से करीब 1,500 अंक तक की उछाल लेने में सफल रहा। इस इंडेक्स ने पिछले क्लोजिंग लेवल से 827 अंक की तेजी के साथ कारोबार का अंत किया। नैस्डेक में भी पिछले कारोबारी सत्र में 232 अंक की उछाल देखी गई, वहीं एसएंडपी- 500 इंडेक्स 2.5 प्रतिशत की उछाल के साथ 3,669 अंक के स्तर पर बंद हुआ। मार्च 2020 के बाद पहली बार अमेरिकी बाजार में इंट्रा-डे कारोबार में ये रिकॉर्ड तेजी दर्ज की गई है।

अमेरिकी बाजार में पिछले कारोबारी सत्र के दौरान टेक्नोलॉजी, एनर्जी और फाइनेंशियल सेक्टर में करीब 3 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। और तो और लंबे समय बाद अमेरिकी बाजार के सभी 11 सेक्टर मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहे। अमेरिकी शेयर बाजार के 71 प्रतिशत शेयर पिछले कारोबारी सत्र में मुनाफा कमाकर बंद हुए।

अगर एशियाई बाजारों की बात करें, तो यहां भी ओवरऑल 3 प्रतिशत की तेजी बनी हुई है। एसजीएक्स निफ्टी 331 अंक की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। इसी तरह निक्केई इंडेक्स भी 3.38 प्रतिशत की मजबूती के साथ 27,124.59 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। वहीं स्ट्रेट टाइम्स इंडेक्स में भी 1.14 प्रतिशत की तेजी बनी हुई है।

ताइवान का बाजार आज 2.76 प्रतिशत की बढ़त के साथ 13,163.83 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। वहीं हांगकांग के हेंगसेंग इंडेक्स में 3.09 प्रतिशत की तेजी बनी हुई है। फिलहाल ये सूचकांक 16,895.91 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह कोस्पी इंडेक्स 2.60 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 1.45 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,059.95 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है।