बिहार : CM नीतीश कुमार के काफिले पर पथराव, विकास समीक्षा यात्रा का किया विरोध

नई दिल्ली। बिहार में तीसरे चरण की विकास समीक्षा यात्रा के लिए जा रहे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले पर नंदन में हमला हुआ। कुछ लोगों ने उनके काफिले पर पथराव किया।

इस हमले में पुलिसकर्मी समेत मुख्यमंत्री के गार्ड भी घायल हो गए हैं। पथराव में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पथराव करने वालों में महिलाएं भी शामिल हैं। हालांकि नीतीश कुमार सुरक्षित हैं।

पथराव में एसडीएम सहित कुछ गार्ड घायल हुए हैं। डीएम की गाड़ी का शीशा भी टूट गया है। प्राथमिक सूचना के अनुसार दलितों की बस्ती में जाने से मना करने पर उग्र दलितों ने ये पथराव किया है। ग्रामीणों का आरोप है कि उनके गांव में कोई भी विकास नहीं हुआ है।

गौरतलब है कि सीएम नीतीश कुमार बक्सर के नंदन गांव में विकास योजना की समीक्षा करने पहुंचे थे। विकास योजनाओं की समीक्षा यात्रा को लेकर बक्सर जिला प्रशासन द्वारा काफी तैयारियां की गई थी। नंदन गांव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का काफिला पहुंचा ही था कि अचानक पथराव शुरू हो गया। कुछ लोगों ने नारेबाजी की और अपनी मांगों के समर्थन में हंगामा शुरू कर दिया।

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों विकास कार्यों की हकीकत जानने के लिए बिहार राज्य में आयोजित समीक्षा यात्रा पर हैं। पिछले साल सात दिसंबर को समीक्षा यात्रा पश्चिम चंपारण जिले से शुरू हुई। यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हर जिले का दौरा कर रहे हैं और जिले के विकास कामों की समीक्षा कर रहे हैं।

समीक्षा यात्रा के दौरान हर जिले में ‘सात निश्चय’ से संबंधित योजनाओं की प्रगति, शराबबंदी, बाल विवाह मुक्त एवं दहेज उन्मूलन कार्यक्रम, बिहार लोक शिकायत निवारण कानून के क्रियान्वयन सहित विभिन्न कार्यक्रमों में की गई घोषणाओं का अनुपालन और अन्य विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की जा रही है। इस समीक्षा यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री को लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है। इससे पहले मधुबनी में समीक्षा यात्रा के दौरान वित्त रहित शिक्षकों द्वारा मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाए गए। नीतीश कुमार ने जैसे ही भाषण की शुरुआत की, वैसे ही शिक्षकों ने काले झंडे दिखाकर उनका विरोध किया था।