मप्र सफाई कामगार सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष मगन झांझोट द्वारा धोखाधड़ी कर शासकीय कार्यक्रम आयोजित करने की कांग्रेस ने श्यामला हिल्स थाने में की शिकायत


भोपाल. दिनांक 17 जनवरी 2023 को रविन्द्र भवन पॉलिटेक्निक चौराहा, भोपाल में म.प्र. सफाई कामगार सम्मेलन का आयोजन प्रदेश अध्यक्ष श्री मगन झांझोट द्वारा किया गया, उक्त सम्मेलन का आयोजन अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस पंजीयन क्रमांक 7262 है, जिसका पंजीयन पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी एवं पूर्व गृह मंत्री श्री बूटासिंह द्वारा सफाई कामगारों के हितों की रक्षा के लिए कराया गया था, जिसका उद्देश्य सफाई मजदूर कामगार वर्गों के अधिकार और सफाई कर्मचारियों के कल्याण के लिए था ना कि राजनीतिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए।

भारतीय जनता पार्टी द्वारा दिनांक 17 जनवरी, 2023 को सफाई मजदूरों को धोखे में रखकर सफाई कामगार सम्मेलन का आयोजन किया गया एवं ट्रेड यूनियन जिसका पंजीयन 7262 है का पूरा नाम अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस ट्रेड यूनियन है। श्री मगन झांझोट ने ट्रेड यूनियन के नाम हेराफेरी कर फर्जी नाम म.प्र. सफाई कामगार सम्मेलन के नाम से धोखाधड़ी करते हुए रजिस्टर्ड ट्रेड यूनियन का नाम अखिल भारतीय सफाई मजदूर (का) लिखकर प्रदेश के सफाई कामगारों को धोखे में रखते हुए कार्यक्रम आयोजित किया गया जो सरासर धोखाधड़ी का अपराध है, उक्त कार्यक्रम में प्रदेश के मंत्री भूपेन्द्र सिंह, विश्वास सारंग सहित महापौर एवं कई विधायक इत्यादि शामिल हुए थे।

प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने महामंत्री जे.पी. धनोपिया के नेतृत्व में राजधानी भोपाल के श्यामला हिल्स थाने पहुंचकर थाना प्रभारी को एक शिकायत प्रस्तुत की जिसमें अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस ट्रेड युनियन पंजीयन क्रमांक 7262 का संगठन जो कि वर्तमान में शून्य है क्योंकि प्रकरण माननीय न्यायालय में लंबित है ऐसी स्थति में श्री मगन झांझोट जो कि नगर पालिक निगम भोपाल में शासकीय सेवक के रूप में कार्य रह रहे है, उन्होंने अपने पद का दुरूपयोग करते हुए राजनैतिक लाभ लेते हुए भारतीय जनता पार्टी के बेनर पर संस्था के साथ धोखाधड़ी की है इसलिए उनके विरूद्ध एवं अन्य सहभागियों के विरूद्ध धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जावे जो कि मांग की है।
प्रतिनिधि मंडल में श्री धनोपिया के साथ प्रदेश कांग्रेस सफाई मजदूर कामगार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जयराज सिंह चौहान, देवराज इंदौरा, गोपाल खरे, जीतू बलुआ, अर्जुन बाली, महेश गोदिया, विनोद चिलवाने, राहुल बीलवान, रामगोपाल बीलवान, भूरा पारोचे सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।