प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने बालाघाट में रानी अवंतीबाई की प्रतिमा का लोकार्पण किया

भोपाल. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने बालाघाट जिले के खैरलांजी में वीरांगना रानी अवंतीबाई जी की प्रतिमा के लोकार्पण समारोह में उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज बड़ी खुशी की बात है कि हमने रानी अवंतीबाई जी की प्रतिमा का लोकार्पण किया है। रानी अवंतीबाई ने 1857 में किस प्रकार संघर्ष कर अपना बलिदान दिया, आज़ादी की लड़ाई में उनका योगदान किसी से छुपा नहीं है।

श्री नाथ ने कहा कि कई राजघरानों ने तो अंग्रेजों से हाथ मिला लिया था लेकिन रानी अवंती बाई ने आजादी की लड़ाई के लिए अपना बलिदान दिया, वो झुकी नहीं। आज हम सभी को यह याद रखने की आवश्यकता है कि आज हमारे प्रदेश की तस्वीर कैसी है। आज रोजगार की बात हो, खाद की बात हो, कृषि क्षेत्र की बात हो, प्रदेश की तस्वीर आपके सामने है।
श्री नाथ ने कहा कि आज तो प्रदेश में झूठ की, कलाकारी की सरकार है। सबसे भ्रष्ट प्रदेश, महिलाओं पर प्रतिदिन अत्याचार की घटनाएँ, किसान परेशान, युवा बेरोज़गार यह प्रदेश की पहचान बन चुका है। बस 12 महीने बचे हैं, हमें इनसे हिसाब लेना है। हमने अपनी 15 माह की सरकार में अपनी नीति व नीयत का परिचय दिया था। हमने शुरुआत की कि युवाओं को रोजगार मिले, कृषि क्षेत्र में क्रांति आये, महिलाओं को सम्मान व सुरक्षा मिले, किसानों के साथ न्याय हो। श्री नाथ ने जनसमुदाय से आग्रह करते हुए कहा कि ये लोग आपको गुमराह करने आएंगे, ध्यान मोड़ने आएंगे लेकिन आप सच्चाई का साथ देना।