सड़क पर बैठकर एसपी सचिन शर्मा ने सुनीं समस्याएं

छतरपुर। छतरपुर एसपी का एक सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में महिलाएं एसपी  सचिन शर्मा से न्याय की गुहार करते हुए नतमस्तक होती दिखाई दे रही हैं। आखिरकार एसपी सचिन शर्मा जमीन पर बैठे और महिलाओं की समस्याएं सुनीं। ग्रामीण महिलाएं हत्या के एक मामले में न्याय मांगने आईं थीं

दरअसल छतरपुर के गौरिहार थाना इलाके के रेवना गांव में लटूरा अहिरवार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। जिसके बाद परिजन उसकी हत्या की आशंका जता रहे थे। इस मामले की जांच गौरिहार थाने की तत्कालीन टीआई सरिता बर्मन कर रही थीं। महिलाओं का आरोप है कि टीआई सरिता बर्मन परिवार पर ही दबाव बना रहीं थी। जबकि परिवार उसकी हत्या की बात कह रहे थे।

इस मामले की शिकायत के बाद छतरपुर एसपी सचिन शर्मा ने टीआई सरिता बर्मन को लाइन अटैच कर दिया था। और आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की करने की बात कही थी। महिलाओं का कहना है कि कई दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिसके बाद मृतक के परिवार की महिलाएं एसपी से न्याय मांगने छतरपुर पहुंची।

गुस्साई महिलाओं ने छतरपुर एसपी सचिन शर्मा का रास्ता रोका। महिलाओं का कहना है कि थाने में उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जिसके बाद उन्हे मजबूर होकर छतरपुर एसपी से मुलाकात करने आना पड़ा। जब ग्रामीण महिलाओं ने एसपी का रास्ता रोका तो वेह खुद गाड़ी से उतर कर जमीन पर बैठ गए। वहां मौजूद दर्जनों महिलाओं से बात की और जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया।एसपी की बात सुनकर ग्रामीण महिलाएं वापस लौट गईं। अब यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।