सर्राफा बाजार में मामूली तेजी, सोना 50,800 के करीब पहुंचा

नई दिल्ली। त्योहारी सीजन बीतने के बाद अब शादी का सीजन शुरू होने के पहले घरेलू सर्राफा बाजार में हलचल नजर आने लगी है। आज सोना मामूली उछाल के साथ 50,800 के स्तर के करीब पहुंच गया। इसी तरह चांदी भी तेज होकर 58 हजार रुपये के स्तर के करीब पहुंच गया। सोने की अलग अलग श्रेणियों में आज 40 रुपये प्रति 10 ग्राम से लेकर 24 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की तेजी दर्ज की गई। इसी तरह चांदी की कीमत भी आज 115 रुपये प्रति किलोग्राम तक उछल गई। बाजार में आई इस तेजी के कारण सोना आज 50,791 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया।

इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक घरेलू सर्राफा बाजार में आज कारोबारी यानी 24 कैरेट (999) सोने की औसत कीमत 40 रुपये की मजबूती के साथ बढ़कर 50,791 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) हो गई। इसी तरह 23 कैरेट (995) सोने की कीमत भी 37 रुपये की उछाल के साथ 50,588 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) हो गई जबकि जेवराती यानी 22 कैरेट (916) सोने की कीमत में भी आज 37 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त दर्ज की गई। इसके साथ ही 22 कैरेट सोना 46,525 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया। इसके अलावा 18 कैरेट (750) सोने की कीमत आज प्रति 10 ग्राम 30 रुपये तेज होकर 38,093 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गई। जबकि 14 कैरेट (585) सोना आज 24 रुपये मजबूत होकर 29,713 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया।

सर्राफा बाजार में शादी के सीजन के पहले आज चांदी की कीमत में भी मामूली तेजी का रुख नजर आया। आज के कारोबार में चांदी (999) में 115 रुपये प्रति किलोग्राम की मजबूती दर्ज की गई। इस बढ़त के कारण ये चमकीली धातु आज उछल कर 57,966 रुपये प्रति किलोग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गई।

मार्केट एक्सपर्ट मयंक मोहन के मुताबिक सर्राफा बाजार में अभी आने वाले दिनों में भी उतार चढ़ाव बने रहने की उम्मीद है। हालांकि अब शादी ब्याह का सीजन भी शुरू हो रहा है, इसलिए बाजार में व्यक्तिगत खरीदारी का जोर जरूर बन सकता है, लेकिन जबतक बड़े निवेशक खरीदारी शुरू नहीं करेंगे, तब तक बाजार में अधिक तेजी आने की उम्मीद नहीं की जा सकती है। फिलहाल वैश्विक अर्थव्यवस्था में जारी उथल पुथल और अंतरराष्ट्रीय बाजार की अस्थिरता के कारण बड़े निवेशकों ने खुद को बाजार से दूर कर रखा है। इसलिए आने वाले दिनों में भी बाजार में बड़ी तेजी आने की संभावना तो कम है ही, वैश्विक दबाव की वजह से बाजार में तेज उतार चढ़ाव की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। इसलिए फिलहाल छोटे निवेशकों को सोने चांदी में निवेश करने की अपनी योजना काफी सोच समझ कर बनानी चाहिए।