कर्जमाफी को लेकर सिंधिया के दिए हुए बयान को सीएम कमलनाथ जी ने सही बताया

मध्य प्रदेश में किसानों की कर्जमाफी को लेकर दिए गए कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के बयान पर सीएम कमलनाथ ने अपनी सहमति जताई है. उन्होंने कहा, “सिंधिया जी ने सही कहा, हम पहले 50 हजार तक का कर्ज माफ कर रहे हैं, आगे 2 लाख तक का भी करेंगे.” बता दें सिंधिया ने हाल ही में भिंड में कहा था कि अभी पूर्ण रूप से कर्जमाफी नहीं हुई है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ सरकार पर वादा पूरा न करने का आरोप लगाया था. सिंधिया ने कहा है कि अभी सभी किसानों की कर्जमाफी नहीं की गई है. उन्होंने यह बात भिंड में एक रैली के दौरान कही थी. सिंधिया ने कहा था कि अभी सभी किसानों की कर्जमाफी नहीं की गई है. सिर्फ 50 हजार रुपये का कर्ज माफ किया गया, जबकि हमने 2 लाख रुपये तक का कर्ज माफ करने का वादा किया था.

सिंधिया के इस बयान के बाद बीजेपी को कमलनाथ सरकार को घेरने का मौका मिल गया. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा था. शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीटर पर लिखा था, “न शिवराज और न जनता, अब तो आप के ही लोग आपको आईना दिखा रहे हैं और बता रहे हैं कि कर्जमाफी नहीं हुई कमलनाथ जी! क्या अब भी आपकी सरकार नहीं जागेगी? किसानों की आंखों के आंसू सूख गए लेकिन उनके बैंक खातों में पैसे नहीं आए! लाज-शर्म बची हो तो कर्जमाफी पर जल्द से जल्द फैसला लीजिये!”