शिवपुरी जिला अस्पताल में मानवता हुई शर्मसार, मुख्यमंत्री ने की कड़ी कारवाही करने की बात

शिवपुरी. शिवपुरी के जिला अस्पताल में एक शर्मनाक तस्वीर सामने आई है। यहां के मेडिकल वार्ड में दो दिन से भर्ती फक्कड़ कॉलोनी निवासी मरीज बालचंद्र लोधी (50) पुत्र रुपसिंह लोधी मंगलवार की सुबह 6 बजे मौत हो गई। इसके बाद भी मरीज का शव पांच घंटे पड़ा रहा और चींटियां शव की आंखों में रेंगती रहीं।

मिली जानकारी के अनुसार, मरीज बालचंद्र लोधी को बीमार हालत में रविवार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां आज सुबह 6 बजे उसकी मौत हो गई। इसके बाद भी 5 घंटे मरीज का शव पलंग पर पड़ा रहा और उसकी आंखों के ऊपर चींटियों ने छत्ता बना दिया। इस दौरान अस्पताल के इस वार्ड में नर्स और वार्ड ब्वॉय आते-जाते रहे, लेकिन किसी ने उस शव को निकालने या सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने की तरफ ध्यान नहीं दिया।

इस बात का पता चलते ही प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने तुरंत घटना का संज्ञान लिया है और दोषियों पर कड़ी कारवाही करने कि बात कहै है, उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी संवेदना प्रकट की.

ड्यूटी डॉक्टर भी दूर से देखकर चले गए
लोधी का शव वार्ड में पड़ा था, इसकी सूचना वार्ड में भर्ती मरीजों ने करीब 8:30 बजे अस्पताल स्टॉफ को दे दी, जिसके बाद दो नर्सें बारी-बारी से दूर से देखकर चली गईं। करीब 10 बजे ड्यूटी डॉक्टर दिनेश राजपूत भी दूर से ही शव को देखकर चले गए। मरीजों द्वारा उसकी पत्नी को सूचना दी गई और 11 बजे उसकी पत्नि रामश्री लोधी आईं। उन्होंने पति की ये हालत देखी तो रोने लगीं और रोते-रोते मृत पति की आंखों में लगी चीटियां हटाईं।