मशहूर शायर राहत इंदौरी मंगलवार रात किये गए सुपुर्द-ए-ख़ाक

राहत इंदौरी ने लिखा था- जनाजे पर मेरे लिख देना यारो, मोहब्बत करने वाला जा रहा है।

मशहूर शायर राहत इंदौरी मंगलवार रात को सुपुर्दे खाक कर दिए गए। इससे पहले एम्बुलेंस में उनका पार्थिव शरीर छोटी खजरानी कब्रिस्तान लाया गया। बाहर ही पीपीई किट पहनकर काजी रेहान फारूकी ने नमाज पढ़ी। उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए कब्रिस्तान के बाहर भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने कब्रिस्तान के आसपास की गलियां सील कर दी तो लोग बीआरटीएस पर जमा हो गए। इस पर एडीएम पवन जैन और एएसपी राजेश रघुवंशी ने चेतावनी दी कि कर्फ्यू शुरू हो गया है, वीडियो देखकर केस दर्ज करेंगे। इस पर लोग वहां से हटे।

उधर, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शोक व्यक्त करते हुए कहा ख्यात शायर, प्रदेश ही नहीं देश की शान राहत इंदौरी के निधन का समाचार सुनकर मैं स्तब्ध हूं। उनके अस्वस्थ होने पर हम सभी ने दुआ की कि वे जल्द स्वस्थ हों, लेकिन वो हमें यूं अचानक, असमय छोड़ जाएंगे यह विश्वास नहीं हो रहा। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि राहत साहब का जाना अपूरणीय क्षति है। उनकी स्मृति में कला के क्षेत्र में पुरस्कार और इंदौर में संग्रहालय बने।