कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विवेक तन्खा का ट्वीट -हम बागी नहीं, बदलाव के पक्षधर हैं

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में राहुल गांधी द्वारा वरिष्ठ नेताओं पर आरोप लगाने के बाद वरिष्ठ नेता पार्टी से नाराज दिख रहे हैं। राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विवेक तन्खा का मंगलवार को किया ट्वीट चर्चा में बना है। तन्खा ने ट्वीट में लिखा कि हम बागी नहीं है, बस बदलाव के पक्षधर हैं। इतिहास हमेशा बहादुर को स्वीकार करता है, डरपोक को नहीं। तन्खा का सीडब्ल्यूसी की बैठक के एक दिन बाद किया गया

ट्वीट से साफ है कि पार्टी में ठीक नहीं चल रहा है। तन्खा ने कहा कि चूंकि 2024 के चुनाव में हमे जिस भाजपा की ताकत का सामना करना है, उस स्थिति में हमे मजबूत नेतृत्व की जरूरत होगी। उन्होंने कहा कि बदलाव की मांग करना बागी होना कतई नहीं है। बहुत बड़ा सत्य है कि सर्वश्रेष्ठ का बचाव जरूरी है। पिछले दिनों कांग्रेस नेतृत्व को लेकर कांग्रेस के 23 नेताओं ने बदलाव की मंशा से सोनिया गांधी को पत्र लिखा था। इस पत्र में 303 कांग्रेस नेताओं के हस्ताक्षर होने की बात बताई जा रही है। इस पत्र में नेतृत्व को बदलने के साथ-साथ सक्रिय अध्यक्ष बनाने और पार्टी में ऊपर से लेकर नीचे बदलाव की मांग की थी।