संजय राउत देखें कैसे राहुल से हंसकर मिले, ये हैं कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल होने वाली बड़ी शख्सियतें

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों काफी सुर्खियों बटोर रही है. कन्‍याकुमारी से कश्‍मीर तक न‍िकाली जाने वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा‘ (Bharat Jodo Yatra) 7 सितंबर से शुरू हुई थी, जो अब 30 जनवरी 2023 को श्रीनगर में समाप्त होने जा रही है. इस यात्रा का मकसद, आम आदमी के मन से डर को दूर करना और महंगाई और युवाओं में बेरोजगारी की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित करना है. राहुल गांधी के इस यात्रा से कई विपक्षी दल के नेता और टीवी कलाकार प्रभावित हुए हैं, साथ ही वे सभी शामिल भी हुए

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में श‍िवसेना नेता और राज्‍यसभा सांसद संजय राउत भी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हो चुके हैं. राउत जब जम्मू-कश्मीर दौरे पर थे तब वे इस यात्रा का हिस्सा बने थे और उन्होंने इस बीच राहुल गांधी की खूब तारीफ भी की थी.

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में ‘स्वराज इंडिया’ के नेता योगेंद्र यादव भी शामिल हो चुके हैं. जब यात्रा हरियाणा के कुरुक्षेत्र से होकर गुजर रही थी तब किसान नेता राकेश टिकैत ने भी इस यात्रा में हिस्सा लिया था.

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे भी शामिल हुए. वह हिंगोली में राहुल गांधी के साथ यात्रा में दिखाई दिए थे.

जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला भी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हो चुके हैं. इस यात्रा में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा था कि- राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का लक्ष्य देश को एकजुट करना है.