स्कूली विद्यार्थियों को मिलेगी करियर कॉउंसलिंग की सुविधा, खुलेंगे 313 केन्द्र: कमलनाथ सरकार

कमलनाथ सरकार विद्यार्थियों को रोजगार और स्वरोजगार की राह दिखाने के लिए कॉउंसलिंग सेंटर स्थापित करने जा रही है इसके तहत सरकार का प्लान है की बच्चो को उच्च, तकनीकी और चिकित्सा में करियर बनाने में पहले से ही प्री प्लानिंग के साथ तैयार किया जाए. इसमें दसवी बारहवी के बच्चो को उनकी रूचि के अनुसार तैयार किया जाएगा. इसके अलावा स्व रोजगार पर भी फोकस किया जाएगा. इससे स्थानीय रोजगार और स्व- रोजगार के भी अवसर बढ़ेंगे.

करियर कॉउंसलिंग के लिए सेंटर बनाए जा रहे है इससे बच्चो को समय पर सही मार्गदर्शन स्कूल में ही मिल जाएगा.