एसएससी परीक्षा के लिए जारी शेड्यूल बदला, अक्टूबर नवंबर में होंगे एग्जाम

अन्य परीक्षाओं के लिए शेड्यूल 22 सितंबर को जारी किया जाएगा. जिसमें जूनियर इंजीनियर (सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और क्वांटिटी सर्वे एंड कॉन्ट्रैक्ट्स) परीक्षा, स्टेनोग्राफर ग्रेड सी, डी परीक्षा और अन्य शामिल हैं.

नई दिल्ली. कर्मचारी चयन आयोग ने गुरुवार को साल 2020 की परीक्षाओं के कैलेंडर के बारे में एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की.

अक्टूबर और नवंबर के महीनों में एग्जाम
एसएससी ने आधिकारिक नोटिस में घोषणा की कि चयन पद परीक्षा, दिल्ली पुलिस में उप-निरीक्षक और सीएपीएफ परीक्षा और जूनियर हिंदी अनुवादक, जूनियर अनुवादक और वरिष्ठ हिंदी अनुवादक परीक्षा अक्टूबर और नवंबर के महीनों में आयोजित की जाएंगी.

शेड्यूल 22 सितंबर को जारी 
अन्य परीक्षाओं के लिए शेड्यूल 22 सितंबर को जारी किया जाएगा. जिसमें जूनियर इंजीनियर (सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और क्वांटिटी सर्वे एंड कॉन्ट्रैक्ट्स) परीक्षा, स्टेनोग्राफर ग्रेड सी, डी परीक्षा, संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा, संयुक्त उच्च माध्यमिक स्तर की परीक्षा और मल्टी टास्किंग (गैर-तकनीकी) सहित अन्य परीक्षाओं का शेड्यूल होगा.

ऑफिशियल नोटिस यहां करें चेक-
https://ssc.nic.in/SSCFileServer/PortalManagement/UploadedFiles/20200917_Notice%20regarding%20calendar%20of%20Examinations_17092020.pdf

परीक्षा केंद्र शहर संशोधित
इससे पहले, एसएससी ने कहा था कि संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (सीएचएसएल) परीक्षा 2019 के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा केंद्र शहर की वरीयताओं को संशोधित करने की विंडो 18 सितंबर को खुलेगी.

परीक्षा केंद्र शहर को संशोधित करने के लिए विंडो
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड / जन्मतिथि का उपयोग करके ssc.nic.in पर लॉग इन कर 18 से 20 सितंबर के बीच अपनी परीक्षा के शहर को संशोधित कर सकेंगे.