जबलपुर के मेखला रिसार्ट हत्याकांड का आरोपी सनकी आशिक गिरफ्तार

जबलपुर। जबलपुर के मेखला रिसोर्ट के शिल्पा झारिया हत्याकांड मामले के आरोपी अभिजीत पाटीदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवती की बेरहमी से हत्या करने वाला सनकी आशिक 12 दिन बाद पुलिस की पकड़ में आया है। मामले का पूरा खुलासा अब से कुछ देर बाद जबलपुर पुलिस करने वाली है।

तिलवारा के घाना स्थित मेखला रिसोर्ट में युवती की हत्या करने वाले आरोपित अभिजीत पाटीदार को पुलिस ने शनिवार को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है। जबलपुर पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। देश के कई शहरों में जबलपुर पुलिस की टीमें आरोपी की खोजबीन में भेजी गई थी। पुलिस के अनुसार आरोपित महाराष्ट्र के नासिक का रहने वाला है और उसका असली नाम हेमंत भदाड़े है। आरोपित के खिलाफ पहले से ही महाराष्ट्र सहित कई जगहों पर 20 से ज्यादा अपराध दर्ज हैं। जबलपुर में भी धोखाधड़ी की घटना अगस्त में की थी। यहां के व्यापारी के साथ साढ़े आठ लाख रुपये की धोखाधड़ी की थी। आरोपित एक ठिकाने पर 12 घंटे से ज्यादा नहीं रुकता था। हर तरह का अपराध किया। चोरी, लूट हत्या समेत कई तरह के अपराध में शामिल रहा। मेखला रिसोर्ट में भी उसने फर्जी आईडी के जरिये होटल में कमरा बुक किया था। पुलिस ने बताया, आरोपित की पहचान फिंगर प्रिंट के जरिये की गई।

गौरतलब है कि 8 नवंबर की दोपहर को रिसोर्ट के रूम नंबर पांच में शिल्पा झारिया का शव रजाई में लिपटा हुआ मिला था। मृतका 6 नवंबर को अभिजीत पाटीदार के साथ ठहरने के लिए पहुंची थी। 7 नवंबर की शाम अभिजीत पाटीदार रिसोर्ट से चला गया था। शिल्पा रूम में ही ठहरी हुई थी। 8 नवंबर की दोपहर युवती शिल्पा की कमरे में रक्तरंजित लाश मिली थी। इसके बाद आरोपी अभिजीत पाटीदार ने उसी के इंस्टाग्राम एकाउंट से 2 वीडियो भी वायरल किये थे, जिनमें उसने ने मृतका को धोखेबाज बताते हुए खुद को सही साबित करने की कोशिश की थी।