विश्वास की नाराजगी के बीच राज्यसभा के लिए संजय सिंह का नाम तय, 4 को भर सकते है नामांकन

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के अंदर राज्यसभा की तीन सीटों के लिए तनातन जारी है। इसी खींचतान के बीच सूत्रों से खबर मिली है कि एक सीट के लिए संजय सिंह का नाम तय कर दिया गया है और वह 4 जनवरी को अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

लेकिन अभी भी दो सीटों के लिए पार्टी में खींचतान जारी है। दो सीटों के लिए पार्टी में अभी तक नाम तय नहीं हो पा रहे हैं। इसके साथ ही इस बात पर भी अभी तक कोई सहमति नहीं है कि इन दो सीटों के लिए नाम पार्टी से हो या बाहर से किसी को लाया जाए। वही राज्यसभा में अपनी दावेदारी तय करने के लिए वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास भी पूरा जोर लगाए हुए हैं।

गौरतलब है कि राज्यसभा चुनाव को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आप नेता कुमार विश्वास के बीच सियासी जंग छिड़ी हुई है जहां कुमार विश्वास खुद को अभिमन्यु बता रहे हैं तो वही अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर अपने 2014 के एक इंटरव्यू के उस बयान को रीट्वीट किया है जिसमें उन्होंने पार्टी में पद और लोकसभा/विधानसभा आदि का टिकट चाहने वालों के बारे में अपनी राय बताई थी।

केजरीवाल का कहना है कि जिन-जिन लोगों को देश के लिए काम करना है वे पार्टी में आएं, जिन-जिन लोगों को पद और टिकट का लालच है, आज पार्टी छोड़कर चले जाएं।
गौरतलब है कि विश्वास समर्थकों ने पार्टी के हेडक्वार्टर पर डेरा डालकर विश्वास को राज्यसभा भेजने की मांग की थी। माना जा रहा है कि केजरीवाल ने ये बयान री ट्वीट करके पार्टी के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास को जवाब दिया है जो साफ़ तौर पर कह चुके हैं कि उनकी राज्यसभा सदस्य बनने की इच्छा है। गुरुवार को ही विश्वास समर्थकों ने पार्टी के हेडक्वार्टर पर डेरा डालकर विश्वास को राज्यसभा भेजने की मांग की थी।