रणवीर शौरी के पिता व फिल्ममेकर केडी शौरी का निधन

फिल्म अभिनेता रात रणवीर शौरी के पिता और मशहूर फिल्ममेकर कृष्ण देव शौरी का निधन हो गया है। इसकी जानकारी खुद रणवीर शौरी ने सोशल मीडिया के जरिये फैंस को दी है। रणवीर शौरी ने सोशल मीडिया पर अपने पिता की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा-‘मेरे प्यारे पिता, कृष्ण देव शौरी, कल रात 92 साल की उम्र अपने बच्चों और पोते-पोतियों को छोड़कर चले गए हैं। वह अपने पीछे अद्भुत यादें और कई प्रशंसक छोड़ गए हैं। मैंने अपनी प्रेरणा और सुरक्षा का सबसे बड़ा स्त्रोत खो दिया है।’

रणवीर शौरी के इस पोस्ट के जरिये फिल्म जगत की तमाम हस्तियां प्रतिक्रिया देते हुए केडी शौरी को श्रद्धांजलि दे रही हैं। केडी शौरी फिल्म जगत के जाने -माने फिल्म निर्माता-निर्देशक थे। उन्होंने अस्सी के दशक में बेरहम, खराब, जिंदादिल और बदनाम जैसी हिंदी फिल्मों में बतौर निर्माता काम किया और बतौर निर्देशक उन्होंने महायुद्ध जैसी फिल्म बनाईं। साथ ही उन्होंने कुछ फिल्मों में अभिनय भी किया था। केडी शौरी का निधन मनोरंजन जगत की गहरी क्षति है।