राजस्थान लोकसभा उपचुनाव : BJP को बड़ा झटका, राजपूत समाज ने की कांग्रेस को समर्थन की घोषणा

जयपुर। राजस्थान की दो लोकसभा एवं एक विधानसभा सीट पर 29 जनवरी को होने वाले चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री सांवरलाल जाट के निधन के कारण खाली हुई अजमेर संसदीय सीट से भाजपा ने उनके बेटे रामस्वरूप लाम्बा को टिकट दिया है। वहीं, कांग्रेस ने रघु शर्मा को उम्मीदवार बनाया है। इसी तरह सांसद चांदनाथ के निधन के कारण रिक्त हुई अलवर संसदीय सीट से कांग्रेस ने डॉ.कर्णसिंह यादव और भाजपा ने वसुंधरा राजे सरकार के केबिनेट मंत्री जसवंत यादव को मैदान में उतारा है। कीर्ति कुमारी के निधन के कारण खाली हुई मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर भाजपा ने शक्ति सिंह और कांग्रेस ने विवेक धाकड़ को उम्मीदवार बनाया है।

इस बार सियासत जातिगत समीकरणों को लेकर हो रही है। भाजपा के परम्परागत वोट बैंक माने जाने वाले राजपूत समाज ने रविवार को तीनों सीटों पर होने वाले उप चुनाव में कांग्रेस को समर्थन देने की घोषणा की है। इसके साथ ही करीब 10 माह बाद होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव को लेकर भी यह समर्थन कायम रखने पर विचार करने की बात कही है।

फिल्म “पद्मावत”, जयपुर राजपरिवार की सम्पति राजमहल परिसर पर सरकार द्वारा कब्जा लिए जाने और आनंदपाल सिंह एनकाउंटर सहित कई मामलों को लेकर राजपूत समाज पिछले एक साल से राज्य की वसुंधरा राजे सरकार से नाराज चल रहा है। नाराज वोट बैंक को साधने के लिए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और भाजपा नेताओं ने प्रयास भी किए, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।

राजस्थान में राजपूत समाज की प्रमुख संस्था श्री राजपूत सभा भवन,श्री राजपूत करणी सेना,राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना, प्रताप फाउंडेशन और चारण महासभा के प्रतिनिधियों ने रविवार को जयपुर में प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस को समर्थन की बात कही। राजपूत सभा के अध्यक्ष गिरिराज सिंह लोटवाड़ा ने पत्रकारों को बताया कि समाज ने कांग्रेस को समर्थन देने और भाजपा का विरोध करने का निर्णय किया है। अजमेर संसदीय सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार रघु शर्मा को राजपूत सभा भवन में बुलाकर स्वागत भी किया गया। राजपूत समाज के कांग्रेस के साथ जाने के बाद भाजपा खेमें में खलबली मच गई। भाजपा के नेता राजपूत समाज के नेताओं से सम्पर्क साधने में जुट गए।

राजस्थान में अब तक जिस तरह से राजपूत समाज भाजपा का परम्परागत वोट बैंक रहा है, वहीं जाट समाज ने हमेशा कांग्रेस को समर्थन दिया है। इस बार अजमेर सीट से भाजपा ने जाट प्रत्याशी रामस्वरूप लाम्बा को टिकट दिया तो कांग्रेस ने ब्राहम्ण चेहरा रघु शर्मा के रूप में मैदान में उतारा। कांग्रेस को उम्मीद है कि राजपूत, गुर्जर, ब्राहम्ण और मुस्लिम समाज मिलकर शर्मा की जीत तय कर देगा। वहीं, भाजपा नेताओं का मानना है कि जाट,रावत और सिंधी समाज मिलकर लाम्बा को जीत दिला सकेंगे।