सोमेश मिश्रा की जगह रजनी सिंह बनीं झाबुआ की नई कलेक्टर

झाबुआ। झाबुआ कलेक्टर सोमेश मिश्रा को स्थानांतरित कर दिया गया है। मिश्रा की जगह सुश्री रजनी सिंह को जिला कलेक्टर पदस्थ किया गया है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन भोपाल, इकबाल सिंह बैस द्वारा जारी किए गए एक आदेश के अनुसार झाबुआ जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा को भोपाल स्थानांतरित कर दिया गया है और उनके स्थान पर सुश्री रजनी सिंह अपर आयुक्त (राजस्व) इन्दौर संभाग इन्दौर को कलेक्टर झाबुआ के रूप में पदस्थ किया गया है।उल्लेखनीय है कि झाबुआ कलेक्टर के रूप में कार्य कर रहे सोमेश मिश्रा को मध्यप्रदेश शासन भोपाल में उपसचिव के रूप में पदस्थ किया गया है।

गौरतलब है कि इसके एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री ने झाबुआ जिले के एसपी अरविंद तिवारी को सस्पेंड कर दिया था। दरअसल, एसपी ने रविवार रात मदद मांगने पर पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र से फोन पर गाली-गलौज की थी। सोमवार को इसी बातचीत का ऑडियो सामने आया, जिसके बाद सीएम ने वर्चुअल मीटिंग बुलाकर डीजीपी को झाबुआ एसपी को हटाने के निर्देश देते हुए जांच के आदेश दिए थे। प्रारंभिक जांच के बाद एसपी को सस्पेंड भी कर दिया गया था और इसके बाद झाबुआ कलेक्टर सोमेश मिश्रा को स्थानांतरित कर दिया गया है। मिश्रा की जगह सुश्री रजनी सिंह को जिला कलेक्टर पदस्थ किया गया है।