राज बब्बर ने बीजेपी पर बोला हमला कहा, “अमित शाह हिंदू नहीं, जैन हैं”

गुजरात में चुनाव के चलते रोज कोई न कोई वाद विवाद होता रहता है. जेसा की सभी जानते है अभी हाल ही में राहुल गाँधी के सोमनाथ मंदिर जाने के बाद उनके गैर हिन्दू होने का विवाद शुरू हो गया था. कांग्रेस ने इस बात का जिम्मेदार बीजेपी को ठहराया है. हालाकि बीजेपी ने इसका खंडन किया है.

विवाद शुरू हुआ राहुल गाँधी के गैर हिन्दू होने की बात से और राहुल ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरे अपलोड करके बीजेपी को जवाब दे दिया था पर उसके बाद भी कांग्रेस की तरफ से इस बात का विरोध जारी है.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने अमित शाह पर निशाना साधा है. बब्बर ने कहा कि अमित शाह अपने आप को हिन्दू कहते हैं लेकिन वो जैन हैं. बब्बर की यह प्रतिक्रिया राहुल गांधी की सोमनाथ यात्रा के बाद आई है. राहुल हाल ही में सोमनाथ मंदिर गए थे.
 Raj Babbar told the attack on BJP, "Amit Shah is not Hindu, Jain is
शुकवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज बब्बर ने भाजपा और अमित शाह पर जमकर जबावी हमला बोला और अमित शाह को जैनी बताया. दरअसल, सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे राहुल गांधी ने यहां गैर हिंदू के तौर पर अपना नाम दर्ज कराया. इसके बाद राहुल विरोधियों के निशाने पर आ गए.

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, राज बब्बर ने कहा कि अगर राहुल गांधी के बारे में बात करें तो वो शिव की अराधना करते हैं. उनके घर पर शिव भक्ति आज से नहीं बहुत पहले से चली आ रही है. राज बब्बर ने कहा कि इंदिरा गांधी भी रुद्राक्ष पहना करती थीं जो कि वो लोग पहनते हैं जो शिव भक्त होते हैं.

जबकि इस मामले पर गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष भरतसिंह सोलंकी ने कहा है कि राहुल गांधी की सोमनाथ यात्रा को लेकर विवाद के पीछे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह हो सकते हैं.
सोलंकी ने कहा कि शाह सोमनाथ मंदिर के ट्रस्टी हैं और आपको पता ही है कि वे क्या कुछ करने में सक्षम हैं. वे इस स्तर तक आ गए हैं कि अब हमें गैर हिंदू साबित करना चाह रहे हैं. हालांकि, भाजपा ने सोलंकी के आरोपों का खंडन किया है.