खड़ी फसल वाली जमीन से मिट्टी और मुरुम निकाल ले गए रेलवे के ठेकेदार

रेलेवे के ठेकेदारों के खिलाफ शिकायती आवेदन एक किसान ने कलेक्टर सुरभि गुप्ता काे दिया है। किसान शंकर पिता गमीर सोलंकी निवासी बड़सुडी पटेल फलिया तहसील जोबट ने आवेदन में बताया कि खेती कर अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करता हूं।

मेरे आधिपत्य व कब्जे की भूमि सर्वे नंबर 9 रकबा दो हेक्टेयर ग्राम सुड़ीबड़ी में है। बारिश के दौरान मैंने जमीन पर 30 किलो सोयाबीन, 20 किलो मुंगफली, 25 किलो उड़द, 15 किलो ज्वार बोया था। जिसकी देखभाल मैं खुद करता था और फसल की स्थिति बहुत अच्छी थी। जिसमें मैंने तीन थैली यूरिया और दो थैली सुपरफॉस्फेट खाद डाली थी। फसल को खराब करते हुए रेलवे के ठेकेदारों व उसके कर्मचारियों ने बिना किसी की सहमति के खेत से मिट्टी व मुरूम निकाल ली और अभी मेरे खेत को खदान बनाने में लगे हैं।

इसके संबंध में कार्रवाई के लिए हल्का पटवारी को भी सूचना दी थी। लेकिन उन्होंने भी कोई कार्रवाई नहीं की। कलेक्टर गुप्ता ने मामले में किसान को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।