मध्यप्रदेश में राहुल की आंधी, लगातार फ्लॉप शो के कारण अमित शाह के दर्जनों बड़े कार्यक्रम रद्द

भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद मध्यप्रदेश अब राजनीति का केंद्र बन गया है, देश की नजर मध्यप्रदेश पर टिकी हुई है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पूरी ताकत लगा रहे है। इस बीच राहुल गांधी को अमित शाह से ज्यादा समर्थन मिलता दिख रहा है, कल हुई ग्वालियर में सभा और रोड शो ने यह साफ कर दिया है। इससे पहले राहुल गांधी को भोपाल, रीवा, सतना, जबलपुर में भारी जनसमर्थन मिला।

इधर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की इंदौर, झाबुआ, जावरा में सभा बुरी तरह से फ्लॉप होने के बाद कार्यक्रम रद्द होने का दौर जारी है। वो 14 अक्टूबर को छतरपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने आने वाले थे। बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए 20 लाख रुपए खर्च किए जा चुके थे। इसके अलावा नेताओं ने भीड़ जुटाने के लिए जो जनसंपर्क किया था वो भी धरा रह गया। पिछले 1 माह में भाजपा के दर्जनों बड़े कार्यक्रम रद्द हुए हैं। अब तो शर्म के कारण भाजपा के भोपाल स्थित मीडिया सेंटर ने स्थगित कार्यक्रमों की सूचना तक देना बंद कर दिया है।

14 अक्टूबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं का संभाग स्तरीय कार्यक्रम तय किया गया था। जिला भाजपा द्वारा कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई थी और कानपुर से नेशनल लेविल का टेंट भी बाबूराम चतुर्वेदी में लगभग कम्प्लीट हो चुकी था। जानकारी के अनुसार टेंट का खर्च करीब 15 लाख रुपये आना था जिसका 10 लाख रुपये टेंट संचालक को दिया जा चुका था।

इसके अलावा जिला स्तर पर भी कई जरूर सामग्री को बुकिंग की जा चुकी थी जिसका लगभग 5 लाख रुपये एडवांस के रूप में दिया जा चुका था। अब हालात यह हैं कि टेंट तना रह गया।