राहुल का 11वा सवाल : ‘क्या कारण है इस बार PM मोदी के भाषणों में ‘विकास’ गुम है, क्या अब ‘भाषण ही शासन’ है?’

आज गुजरात में मतदान शुरू हो चुके है, और इसी बीच राहुल गाँधी ने ट्विटर पर फिर एक तंज कसा है. गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए जारी मतदान के बीच सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस लगातार एक दूसरे पर हमलावर हैं. इसी बीच, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने दिन का सवाल अभियान को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शनिवार (9 दिसंबर) को अपना 11वां सवाल पूछा.

इस बार उन्होंने पीएम मोदी से पूछा है कि उनके भाषणों से ‘विकास’ कहां है, राहुल ने कहा कि क्या अब भाषण ही शासन है. राहुल गांधी ने यह भी पूछा कि अब तक वह 10 सवाल पूछ चुके हैं लेकिन किसी का भी पीएम नरेंद्र मोदी ने जवाब नहीं दिया है.

राहुल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, गुजरात में 22 सालों से बीजेपी की सरकार है. मैं केवल इतना पूछूंगा, क्या कारण है इस बार प्रधानमंत्री जी के भाषणों में ‘विकास’ गुम है? मैंने गुजरात के रिपोर्ट कार्ड से 10 सवाल पूछे, उनका भी जवाब नहीं. पहले चरण का प्रचार ख़त्म होने तक घोषणा पत्र नहीं. तो क्या अब ‘भाषण ही शासन’ है?


दरअसल, राहुल गांधी सोशल मीडिया के जरिए लगातार ट्वीट कर पीएम मोदी और बीजेपी पर निशाना साधते रहे हैं. ऐसे में बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने यह नई रणनीति तैयार की है, जिसके तहत गुजरात विधानसभा चुनाव तक राहुल पीएम मोदी से रोजाना एक सवाल करेंगे.